Balram Market.com

शेयर मार्केट के बारे मे कैसे जाने -Share Market Ke bare me Kaise jaane (simple 8 easy point)

Share Market Ko Kaise Samjhe technical samaj

Share Market Ke bare me kaise jaane

आज के समय मे शेयर मार्केट को सीखना और उसको समझना हर कोई चाहता है सभी चाहते है हम भी कुछ ऐसे स्टॉक या mutul fund मे अपना पैसा लगा कर के प्रॉफ़िट earn करे लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे मे मालूम होता है और वो लोग इससे अच्छा प्रॉफ़िट कर रहे होते है लेकिन जिन लोगो ने स्टॉक मार्केट के बारे मे सुना है और उनको भी मालूम है की लोग पैसा बना रहे है शेयर मार्केट से लेकिन वो लोग क्या करे और कैसे invest करे ये उनको समझ नही आता है तो आप उन सभी के लिए मे आज अपना पर्सनल अनुभव शेयर करूंगा की share market kaise sikhe in hindi पढ़िये  इस लेख को

डीमेट खाता खोले

हम जब भी स्टॉक मार्केट मे कोई निवेश या किसी स्टॉक को खरीदना चाहते है तो हमको नही मालूम की उस स्टॉक को कैसे buy कर सकते है सबसे पहले आपको एक अपना डीमेट अकाउंट ओपेन करना होगा आप किसी अच्छे ब्रोकर को चुन सकते है अगर आपको नही मालूम की डीमेट अकाउंट कैसे खोले तो आप बहुत ही आसान तरीके से पढ़  कर अपना एक अच्छा डीमेट अकाउंट खोल सकते है क्यू की बिना डीमेट अकाउंट के आप किसी भी स्टॉक या फिर किसी भी तरह का कोई इन्वेस्ट नही कर सकते है डीमेट अकाउंट खोलते वक़्त आपके पास आपका PAN CARD और आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है 

शेयर मार्केट से जुड़ी किताबे पढ़े

आपको स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए सबसे पहले जो स्टॉक मार्केट का आपको बेसिक क्लियर करना बहुत जरूरी है इसके लिए आपको मालूम होना चाहिए की स्टॉक मार्केट मे होता क्या है ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है और इसमे कैसे ट्रेड करे कैसे किसी अच्छे स्टॉक को चुने जो हमको हमारे सिर्फ 5000 के इन्वेस्ट पर 1 साल के अंडर 50 से 60% निकाल कर दे सके इसके लिए आपको कुछ बेस्ट बुक्स के बता रहा हु आप चाहे तो इन्हे पढ़ सकते है 

  • शेयर बाजार गाइड – लेखक: रजनीश कुमार

    • इस पुस्तक में शेयर बाजार की मूलभूत जानकारी के साथ-साथ ऑप्शन ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
  • शेयर मार्केट सरल भाषा में – लेखक: अजय शर्मा

    • यह पुस्तक शेयर बाजार की बुनियादी बातों से शुरू होती है और फिर तकनीकी विश्लेषण और स्विंग ट्रेडिंग पर भी फोकस करती है।
  • तकनीकी विश्लेषण और चार्टिंग तकनीक – लेखक: राजेश कुमार

    • इस पुस्तक में तकनीकी विश्लेषण के विभिन्न पहलुओं, चार्टिंग तकनीकों और संकेतकों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
  • ऑप्शन ट्रेडिंग: सरल और समझने योग्य – लेखक: सुनील महेश्वरी

    • यह पुस्तक ऑप्शन ट्रेडिंग की बुनियादी और उन्नत रणनीतियों के बारे में जानकारी देती है, जिससे नए और अनुभवी निवेशक भी लाभ उठा सकते हैं।
  • स्विंग ट्रेडिंग के गुर – लेखक: विकास वर्मा

 

ट्रेडिंग में सब्र करना

आप जब स्टॉक मार्केट को सीख रहे होता है आपको इन्वेस्ट करने के ट्रेडिंग करने के सभी लोगो के अपने अपने मथोड होते है और ये मेथड काम भी करते है कभी 10 टाइम्स मे से  2 टाइम्स वर्क नही भी करता है लेकिन क्या आपको मालूम है इस सब मे एक patition बहुत जरूरी होता है अगर आपके पास कितना भी पावरफूल मेथड हो और आपके अंदर सब्र की कमी है तो आप स्टॉक मार्केट मे सक्सेस नही हो सकते हो आपको अपना मन एक बगुले की तरह रखना है जब सेटअप बने तभी ट्रेड करना है नही तो आराम से मार्केट को वॉच करते रहो कोई जल्दबाज़ी नही करनी 

share market ke bare me kaise jaane
share market ke bare me kaise jaane

एक अध्ययन व्यक्ति का साथ ले

स्टॉक मार्केट सीखने वक़्त हमारे दिमाग मे ट्रेडिंग करने की लालसा होती है और हम जाने अनजाने मे कोई ट्रेड ले भी लेते है और हो ना हो हमे उसमे लॉस ही होता है क्यू की बिना ज्ञान सब बेकार जब भी आप ऑनलाइन ट्रेडिंग सीखे या ऑफलाइन एक ऐसे मित्र को जरूर साथ ले जो आपसे पहले स्टॉक मार्केट मे हो क्यू जब आप ऐसे मित्र को साथ मे लेते है है वह आपको अपने अनुभव के आधार पर गाइड करता है और मार्केट के बारे मे भी बताता है क्यू की कोई भी इंसान स्टॉक मार्केट मे आ कर के ऑप्शन ट्रेडिंग के बिना नही रह सकता 

फंडामैंटल एनालिसिस कैसे करे

आप स्टॉक मार्केट को जब सीख जाए और किसी स्टॉक मे इन्वेस्ट करना हो तो कैसे करे किसी भी स्टॉक मे इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पॉइंट है सबसे पहले आप promotors की holding देखिये अगर 55% से उपर है तो बेस्ट है उस कंपनी का लास्ट 1 इयर का revenue check कीजिये कंपनी प्रॉफ़िट मे हा या लॉस मे है कंपनी पर कितने करोड़ का debt है और कितने करोड़ के अससेस्ट है देखिये अगर debt 70 करोड़ और अससेस्ट 150 करोड़ है तो आप इन्वेस्ट कीजिये कंपनी पर present मे कितना फ्री cash flow ये भी देखिये अगर कंपनी पर free cash flow है तो आप इन्वेस्ट कर सकते है 

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे

ऑप्शन ट्रेडिंग का ख्याल आते ही दिमाग मे पैसो की एक छवि उभर जाती है लेकिन मे आपको बता देता हु की ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही ज्यादा रिसकी होती अगर आप 25000 की कैपिटल से एक दिन मे आपने 5000 कमा लिए तो आपके 25000 कुछ ही देर सब लॉस मे भी जा सकते है ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक़्त आप एक सबसे पहले सही स्ट्राइक प्राइस को चुनो कॉल या पूट मे ट्रेड करना है ट्रेंड देख कर चुनाव करो और आपको जिस स्ट्राइक प्राइस पर ट्रेड करना है सबसे जरूरी है उसकी मार्केट depth देखे की seller कितने % है और buyer कितने % है 

जिसके अंदर seller की % ज्यादा होगी और buyer की कम वह स्ट्राइक प्राइस मे ट्रेड करने से बचे मान लीजिये आपने candle ग्रीन देखि 24500 स्ट्राइक प्राइस मे और candle भी पावरफल दिख रही है लेकिन उस स्ट्राइक प्राइस मे seller 60% है और buyer 40% वह candle जो ग्रीन dikh रही थी वह कुछ ही देर मे अगेन उससे ज्यादा लंबी red candle बन जाएगी आपको इस बात का भी बहुत ख्याल का के ट्रेड करनी है 

ऑनलाइन शेयर मार्केट कैसे सीखे

आप स्टॉक मार्केट सीखने के लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन भी सीख सकते है क्यू की जो चीज हम देख कर सीखते है उसको हम जल्दी सीख जाते है ऑनलाइन सीखने के लिए आप यूट्यूब से भी सीख सकते हो आप किसी फेस्बूक page से भी सीख सकते हो आप फ्री telegram चैनल जॉइन कर के भी स्टॉक मार्केट सीख सकते हो लेकिन आपको ध्यान देना होगा की आजकल बहुत स्टॉक मार्केट मे froud चैनल चल रहे है यह लोग आपसे precent के नाम पर ट्रेडिंग करते है और लॉस होने पर आपका फोन भी उठाते है इसलिए खुद से ही सीख कर टाइम देकर स्टॉक मार्केट मे निवेश करे । 

नियमो का पालन करें

स्टॉक मार्केट मे नियम बहुत जरूरी होते है बिना नियम के आपको लॉस के अलावा कुछ नही मिलेगा नियम किस तरह के अपने नियम आप खुद बनाए ओवर ट्रेडिंग ना करे लॉस होने पर लॉस को रेकोर्वर करने की कोसिश ना करे अपना रिस्क को ध्यान मे रखकर ट्रेड करे किसी की भी टिप पर ट्रेड या इन्वेस्ट ना करे अपने खुद से रिसर्च करे आजकल बहुत फ्री रिसर्च टूल मार्केट मे अवाईलेबल है ज्यादा प्रॉफ़िट के लिए ट्रेड ना करे आपने जीतने कैपिटल से ट्रेड की उसका 12% मिल रहा है तो काफी है 

रिसर्च और प्लानिंग

आप जब भी मार्केट मे  इन्वेस्ट करे वैसे तो अगर आप ट्रेडिंग ना करे तो अच्छा है और आपको इन्वेस्ट करना है तो आपके लिए सबसे बेस्ट है आप कोई भी SIP कर ले सिर्फ 500 से 1000 हर महीने की आप SIP मे सबसे जरूरी है SIP मे आपको SIP का Expance Ratio 0.50 से 0.60 तक का हो उसके अन्दर ही इन्वेस्ट करना है क्यू की जितना Expance Ratio कम होगा उतना आप जब अपना invest withdrawl करोगे तो आपके टोटल अमौंट पर यही expance ratio के हिसाब से कट कर आपका बैलेन्स आपको मिलेगा 

पेपर ट्रेडिंग से जरूर सीखे

आप जब शेयर मार्केट सीख रहे है तो आप कम से कम एक महीने तक पेपर ट्रेडिंग जरूर करे जो आपने मार्केट के बारे मे सीखा है उसको पेपर ट्रेडिंग पर इम्प्लीमेंट करके जरूर देखे की आपने जो अब तक सीखा है उसकी accuracy कितने % है और आप कितने precent मार्केट से expect कर रहे है आप अपने लालच को भी कंट्रोल करे ज्यादा के चक्कर मे जो मिल रहा उसको भी लॉस मे कन्वर्ट ना करे क्यू की ऐसा नही हो सकता की आप लालच ना करे मेरे साथ भी 2 साल तक ऐसा ही हुआ  है मैंने भी मार्केट मे बहुत लॉस किया है

और फ़ाइनल अब मे इन्वेस्ट पर फोकस कर रहा हु जो मुझे मेरे पोर्टफोलियो मे दिख भी रहा है मुझे अभी मिनिमम इन्वेस्ट करते हुआ 1.5 साल हुआ है और इतने टाइम मे मुझे मेरे इन्वेट्स पर 45% का ROI मिल रहा है जिससे मे बहुत खुस हूँ आपको इन्वेस्ट पर गईं थोड़ा कम और लॉन्ग टाइम मे देखने को मिलता है और ट्रेडिंग मे आपको जस्ट सेम डे ही रिज़ल्ट मिल जाता है और allmost trading करने वालों के लॉस ज्यादा और प्रॉफ़िट कम होते ये मे खुद नही बल्कि SEBI की रिपोर्ट के आधार पर बता रहा हूँ 

लंबे समय के लिए निवेश करे

स्टॉक मार्केट मे आप जितना समय सीखने मे दोगे आप उतना ही ज्यादा मार्केट के बारे अच्छे से समझ पाओगे आप किसी स्टॉक मे इन्वेस्ट करे या फिर किसी mutul fund करो आप जितना लॉन्ग के लिए करोगे उतना ज्यादा आपके इन्वेस्ट पर ज्यादा रिटर्न मिलते है आइये समझते है मान लीजिये आपने सिर्फ 1000 की निवेश करते है 10 साल के लिए ROI 15% लेते है टोटल आपका निवेश होगा 1.20 लाख और इस पर gain होगा 1.50 लाख टोटल 10 साल मे मिलेगा 2.75 लाख यही इन्वेस्ट को आप 20 साल करते है तो

आपका इन्वेस्ट होगा 2.40 और इस पर टोटल gain होगा 12.70 जो टोटल मिला कर बनेगा 15.15 लाख और यही invest आप 30 साल करते है तो आपका इन्वेस्ट होगा 3.60 लाख जिस पर आपको gain होगा 66.50 लाख जो टोटल मिल कर बनेगा 70.10 लाख और अगर आप यही इन्वेस्ट को 40 साल तक करते है तो आपका 4.80 लाख आप टोटल जमा करोगे और इस पर आपको टोटल प्रॉफ़िट 3.5 करोड़ जो टोटल मिला कर आपको रिटर्न 3.10 करोड़ आप देख सकते है हमने कितना इन्वेस्ट किया 

टोटल हमने 40 साल तक 3.60 लाख जमा किया अगर आपकी आयु 2024 मे 25 साल है और आप आज से 50 साल तक इन्वेस्ट करते है तो मतलब आपकी आयु जब 75 साल की हो जाएगी तो जो आपने 2024 से इन्वेस्ट करना शुरू किया वह इन्वेस्ट 2075 मे आपकी टोटल networth 12.85 करोड़ हो जाएगी वैल्यू पैसे की नही होती वैल्यू होती है आपके टाइम की आप अपना टाइम कहा use कर रहे हो ये आपको तय करना है 

मल्टीलवेल निवेश करे

उम्मीद है अब तक आपने स्टॉक मार्केट के बारे कुछ बेसिक सीख लिया होगा और अब इसको और प्रेक्टिकल सीखना चाहते है तो सबसे पहले अपने डीमेट अकाउंट मे कुछ फ़ंड डाल कर इन्वेट्स या ट्रेडिंग को सीखना शुरू कर सकते है आप जब भी इन्वेस्ट करो तो बेस्ट ऑप्शन है निफ्टी ETF मार्केट जितना उपर जाएगा आपको वैसे ही रिटर्न मिलते रहेंगे लेकिन जब आप इन्वेस्ट ज्यादा करना चाहते हो मतलब आपने शुरू किया 500 से और अब इसको धीरे धीरे 50000 या फिर 500000 तक करना चाहते है तो 

आप अपने पैसे को कभी भी एक ही जगह पर इन्वेस्ट ना करे आप कुछ इस तरह से इन्वेस्ट कर सकते है जो काफी save होगा Nifty50 ,SIP GOLD ETF, SILVER ETF ,nifty100,निफ्टी500, मिडकप500, smallcap 100, कुछ स्टॉक मे इस type से इन्वेस्ट करोगे तो मार्केट अगर गिरता भी है आपको अपने सभी निवेश पर लॉस नही होगा कुछ पर बल्कि आपको मार्केट के गिरने पर प्रॉफ़िट भी दिखाई देगा अपने निवेश को सोच समझ कर करे मार्केट के बारे मे अच्छे से पढ़ कर समझ कर करना 

  • Question

    Answer

  • ट्रेडिंग का कोर्स कितने दिन का होता है

    ट्रेडिंग के कोर्स के लिए आपको कम से कम 1 साल देना होगा बाकी मार्केट आपको सीखा देगी 

  • क्या मे यूट्यूब से शेयर बाज़ार सीख सकता हूँ

    स्टॉक मार्केट सीखने के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा टूल है 

  • शुरुवाती लोगो के लिए शेयर बाज़ार कैसे सीखे

    इस का सबसे अच्छा एक उपाय है आप कोई SIP या फिर कोई स्टॉक को खरीद सकते हो 

  • कोन से ट्रेडिंग लाभदायक होती है

    स्विंग ट्रेडिंग सबसे ज्यादा लाभदायक होती है आप इसको 2 दिन से लेकर 6 महीने तक रख सकते हो 

  • क्या ट्रेडिंग सीखना आसान है

    ट्रेडिंग सीखना कोई मुश्किल काम भी नही है अगर आप के अन्दर लगन है तो 

बलराम कुमार
2020 से स्टॉक मार्केट में निवेशक और ट्रेडर
ब्लॉग: बलराममार्केट.कॉम

“स्टॉक मार्केट में सही जानकारी और सही निर्णय के साथ, हर कोई अपने निवेश से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है। मैंने 2020 से स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की और तब से लगातार सीखने और अनुभव के माध्यम से सफल ट्रेडिंग कर रहा हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने पाठकों को मार्केट की समझ और सही निवेश के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता हूं।”

Exit mobile version