Balram Market.com

Demat Account Kaise Khole[डीमेट अकाउंट क्या होता है] (Know Best 8 step)

Demat Account Kaise Khole?

Demat account kholne से पहले आपको जान लेना चाहिए की आखिर डीमेट अकाउंट होता क्या है , डीमेट अकाउंट के क्या फायदे है, इसका क्या काम होता है, यह कहा पर खुलता है, डीमेट अकाउंट खोलने के लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए, तो चलिये समझते है

डीमैट खाता क्या होता है?

demat account kaise khole  डीमेट अकाउंट एक वह अकाउंट होता है जो किसी बैंक मे मे नही बल्कि एक ब्रोकर के पास खोला जाता है अब ये ब्रोकर क्या होता है ब्रोकर वह जिसके जरिये से हम अपने डीमेट अकाउंट मे किसी भी कंपनी के स्टॉक को buy करते है और वह स्टॉक safe broker के पास रहता उसको हम जब चाहे तब उस स्टॉक को  Sell   कर सकते है और जब चाहे उस स्टॉक मे और quantity add भी कर सकते है 

ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

Demat Account Kaise Khole
Demat Account Kaise Khole

आपको online demat account के लिए सबसे पहले आपका एक पर्सनल मोबाइल नंबर चाहिए आप अपने नंबर से sign-up कीजिये sign-up करने बाद आपको एक otp आपके नंबर पर आएगा आप उस otp को fill कर दीजिये उसके बाद आपको अपनी mail fill करनी होगी mail पर एक otp आएगा आप उसको भी fill कर देना उसके बाद आपको अपना PAN No. details fill करनी होगी कुछ इस तरह से आपको ये सब details भर कर foam fill आगे बढ़ जाना है आपको अपने हिसाब से plan choose करना है और continue करना है और अपनी एक selfie upload करनी है

डीमेट खाते के लाभ

डीमैट खाता बहुत लोकप्रिय है क्योंकि इसके कई लाभ हैं। व्यापारियों को डीमैट खाता बहुत समय बचाता है। कम समय के भीतर, शेयर हस्तांतरित, खरीदे या बेचे जा सकते हैं। डीमैट अकाउंट आपको इक्विटी, शेयर, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और इक्विटी को एक ही टोकरी में रखने की अनुमति देता है। इससे निवेशकों को फायदा होता है। इसके अलावा, डीमैट खाते से सभी आदेशों और शेयरों को एक जगह सुरक्षित किया जाता है, इसलिए निवेशकों को शेयरों की भौतिक सुरक्षा की चिंता नहीं होती है।

डीमैट अकाउंट के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

demat account kaise khole

डीमेट अकाउंट खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवस्यकता होती है –

सबसे पहले आपको अपना पेरमानेंट अकाउंट नंबर की जरूरत पड़ती है आपका PAN No 

इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की भी जरूरत होती आपका आधार कार्ड और pan card merg होने चाहिए और ये दोनों आपके बैंक अकाउंट मे लिंक होना भी जरूरी है 

आपको अपना बैंक अकाउंट की भी जरूरत होती अपने 16 अंक का अकाउंट नंबर की जरूरत होती है 

और आखिर मे आपको अपने एक फोटो की जरूरत भी होती है आपके पासपोर्ट साइज़ की फोटो होनी चाहिए 

केवाईसी अपडेट

kyc प्रकिरया मे आपको कन्फ़र्म करना होता है की आपने जो जानकारी ब्रोकर को दी है वह पूर्ण रूप से सही है इसमे आपके आधार कार्ड pan card बैंक अकाउंट सही है या नही 

सही ब्रोकर का चुनाव करना

जब भी आपको अपना डीमेट अकाउंट ओपेन करना हो तो आप सबसे पहले आपको एक सबसे सही ब्रोकर का चुनाव करना चाहिए आपको ऐसा ब्रोकर चाहिए जो आपसे मार्केट के according कम प्राइस मे F&O future और intraday मे कम से कम फीस ले या फिर ना ही ले मतलब सिर्फ वन टाइम मे ही आप एक बार मे अपना प्लान ले लो और लाइफटाइम आपको कोई ब्रोकिंग चार्ज ना देना पड़े 

डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट

जब हम डीमेट अकाउंट खोलते है तो हमको एक ट्रेडिंग अकाउंट भी खोला जाता है जहा एक तरफ डीमेट अकाउंट मे share को रख रखाव और holding का काम किया जाता है वही ट्रेडिंग अकाउंट मे हमे daily trade F&O मे ट्रेड करने की अनुमति मिलती है स्टॉक मार्केट मे ट्रेड करने के लिए या फिर इन्वेस्ट करना हो हमको ये तीनों अकाउंट का होना बहुत जरूरी होता है बैंक अकाउंट डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट 

डीमेट अकाउंट से स्टॉक कैसे ट्रान्सफर करे?

demat account kaise khole

कभी-कभी हमको अपने कुछ स्टॉक एक ब्रोकर से दूसरे ब्रोकर के पास ट्रान्सफर करने होते है उसके काफी कारण है जैसे की ज्यादा ब्रोकिंग चार्ज,एक से ज्यादा डीमेट अकाउंट या फिर सभी इन्वेस्ट को एक ही जगह पर स्टोर करना इसके लिए आपको सबसे पहले मान लीजिये आपका डीमेट अकाउंट X के पास है और उसके अंदर आपकी कुछ वैल्थ या स्टॉक है जिनको आप अपने दूसरे डीमेट अकाउंट Z मे ट्रान्सफर करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने X account की details जैसे की टारगेट क्लाइंट आईडी, आईएसआईएन (अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभूति पहचान संख्या), डीपी नाम (स्टॉकब्रोकर का नाम) आदि का उल्लेख किया जाना चाहिए।

आखिर करना क्या है

आपने अगर डीमेट अकाउंट खोलने का फेसला कर लिया है तो सबसे पहले आप ये निर्णय कीजिये आपको डीमेट अकाउंट से आखिर करना क्या है कुछ लोग डीमेट अकाउंट खोल कर अपना इन्वेस्ट करते है जो सबसे अच्छा है कुछ लोग कुछ mutul fund करते है कुछ लोग intraday trading करते है लेकिन उनको दिक्कत तो तब होती है जब वो जाने अनजाने मे ज्यादा पैसा बनाने के चक्कर मे option trading करने लगते है 

क्यू की अगर आपको नही मालूम तो option ट्रेडिंग बहुत रिसकी और बहुत ज्यादा profit देने वाली ट्रेडिंग है इसलिए लोग इसमे अपना मेहनत का पैसा लगा कुछ loss करते रहते है जिससे उनका mind setup खराब होता है और फिर इस मार्केट को ही बोलते है की स्टॉक मार्केट जुआ है

डीमेट अकाउंट से ट्रेडिंग कैसे करे

अब आपका डीमेट अकाउंट खुल कर तेयार हो गया है अब आप ट्रेडिंग कर सकते है लेकिन अभी आप सिर्फ स्टॉक मे ही इंटरडे कर सकते है ऑप्शन ट्रेडिंग करने लिए आपको F&O एक्टिवेट करना होता है आप इंटरडे करते वक़्त ध्यान रखे की आप कितने प्रॉफ़िट के लिए ट्रेड कर रहे है और कितने लॉस के लिए देखिये स्टॉक मार्केट से सभी पैसे नही कमाते है 

इसकी एक वजह नही है बल्कि बहुत सारी वजह है सबसे पहले जो नए लोग होते है ना वो वैसे तो 500 भी उनके लिए ज्यादा होते है और अगर उनका कैपिटल 40000 का है और उनको ट्रेडिंग 700 मिल गए तो वो भी उनको कम ही लगते है सोचते है 40000 के कैपिटल से कम कम से 6000 तो बना ही सकता हु और वह ऐसा नही की 6000 बनाते नही है बनाते भी है लेकिन उनकी यही कैलक्युलेशन उनको ही भरी पड़ती है वो रोज यही सोच कर ट्रेड करते है की कल 6000 बनाया तो आज कम से कम 5000 तो ले कर ही जाऊंगा लेकिन कहते है ना 100 सुनार की और एक लुहार की  

आपने जो प्रॉफ़िट पिछले 10 दिन मे लिया होता  है वह आपका एक या दो ट्रेड मे ही चला जाता है और फिर शुरू होता है लॉस का सिलसिला सोचते है 6000 प्रॉफ़िट लिया तो क्या 2000 लॉस नही ले सकता और यही गलती की वजह से आप रोज लॉस करते रहते है ऐसा नही की ये सब आप ही कर रहे है शुरुवात मे ज़्यादातर सबके साथ ऐसा ही होता है मेरे साथ भी ऐसे ही होता था और कम से कम 2 सालो तक मे ये गलती रोज करता रहा

लेकिन स्टॉक मार्केट मे आप अगर अपनी गलती से नही सीखे तो  फिर स्टॉक मार्केट आपके लिए नही है गलती करो लेकिन नयी रोज रोज अगर एक ही गलती करोगे तो मार्केट सिर्फ आपको जुआ ही लगेगा और कुछ नही 

डीमेट अकाउंट की कैसे जांच करे

डीमेट अकाउंट को आप खोल कर ट्रेड करना ही काफी नही होता है आपको अपने डीमेट अकाउंट को रेगुलर जांच भी करते रहना चाहिए अब आप कहेंगे की जांच कैसी देखिये जो आप ट्रेड लेते है आप अपनी उन सभी ट्रेड को पेरसोनाली भी चेक करना चाहिए जिनको नही मालूम मे बता देता हु की हम जो भी जितनी भी दिन भर मे ट्रेड करते है उन सभी ट्रेड का एक कांट्रैक्ट नोट हमको हमारी जीमेल पर आता है की हमने किस ट्रेड मे कितना लॉस किया और कितना प्रॉफ़िट इस से आपको मालूम होगा की मैंने किस ट्रेड को गलत टाइम पर buy किया और किसको सही टाइम पर 

आप अपने कांट्रैक्ट नोट मे देख सकते है की आप की ट्रेड पर कितना चार्ज ब्रोकर ने लिया है और कितना उस पर टैक्स लगा है अपने चार्ज को खुद भी calculate करना चाहिए कभी कभी ब्रोकर भी एक्सट्रा पैसे जोड़ कर मेल कर देता है 

demet account kaise khole
  • डीमैट अकाउंट खोलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

    डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपको एक अच्छा ब्रोकर का चयन करना होगा 

  • डीमैट अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?

    डीमेट अकाउंट आज -कल सभी बैंक खोल रहे है कोई एक नही 

  • डीमैट अकाउंट कितने में खुलता है?

    डीमेट अकाउंट बहुत डिस्काउंट ब्रोकर है जो फ्री ऑफ कोस्ट खोल कर देते है 

  • क्या आधार के बिना डीमैट खाता खोला जा सकता है?

    हा आधार के बिना ऑनलाइन डीमेट अकाउंट खोला जा सकता है 

  • डीमैट अकाउंट में शेयर कितने दिन में आते हैं?

    जब आप कोई स्टॉक खरीदते है तो वह आपके डीमेट अकाउंट मे T+2 day मे आता है 

बलराम कुमार
2020 से स्टॉक मार्केट में निवेशक और ट्रेडर
ब्लॉग: बलराममार्केट.कॉम

“स्टॉक मार्केट में सही जानकारी और सही निर्णय के साथ, हर कोई अपने निवेश से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है। मैंने 2020 से स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की और तब से लगातार सीखने और अनुभव के माध्यम से सफल ट्रेडिंग कर रहा हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने पाठकों को मार्केट की समझ और सही निवेश के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता हूं।”

Exit mobile version