ट्रेडिंग से करियर कैसे बनाएं Trading Se Career Kaise Banaye (Best Easy 3 Point)

अगर आपका मेथ या फिर कैलक्युलेशन ठीक नही है या फिर आप ज्यादा पढे हुए नही है या फिर आपके पास बहुत ज्यादा फ़ंड नही है कोई बात नही आप फिर भी स्टॉक मार्केट मे अपना कैरियर बना सकते है आइये है जानते है कैसे 

Trading Se career kaise Banaye

क्या स्टॉक मार्केट मे कैरियर बनाया जा सकता है क्या -क्या कैरियर है जो स्टॉक मार्केट मे पॉसिबल है मेरे इस ब्लॉग आप जान पाओगे मेरे इस ब्लॉग आप फुल्ल रीड कीजिये और आप को बताने वाला हु की स्टॉक मार्केट मे कैरियर को लेकर क्या क्या स्कोप है और आप को स्टॉक मार्केट के किस कैरियर को करने के लिए क्या करना पड़ेगा आइये जानते है विस्तार से हैलो दोस्तो मेरा नाम है बलराम कुमार और पिछले 4 सालो से स्टॉक मार्केट मे हु और मे स्टॉक मार्केट को थोड़ा बहुत समझ सकता हु 

स्टॉक मार्केट मे कैरियर जो हम बस imagine करते है स्टॉक मार्केट मे लगता है की कितना पैसा कमाया जा सकता है और ये सब गलत नही कैरियर अगर स्टॉक मार्केट मे एक बार बन जाए आपकी लाइफ सेट हो जाती है पैसा आप खुद के पैसे से पैसा बनाए या फिर दूसरे के पैसे से पैसा बनाए अगर आप राइट ऑप्शन चूज़ करते है तो मे अपने इस ब्लॉग मे आपको बताने वाला हु की क्या सही पाथ है और क्या क्या ऑप्शन है जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते है 

इस पॉइंट को हम 2 भागो मे discus करेंगे जिनके पास पैसे 2nd जिनके पास पैसे नही है 

1st पॉइंट मे हम समझेंगे की आपके पैसा है और आप उन पैसो से कैरियर बनाना चाहते है अगर आपके पास पैसा है और उस पैसे और पैसा कमाना चाहते है तो आप फूल टाइम ट्रैडर है या फिर आप इन्वेस्टर है अगर आप फूल टाइम ट्रैडर है या इन्वेस्टर है तो आपको सबसे पहले अकाउंट खोलना है किसी ब्रोकर के पास मे अब वह चाहे डिस्काउंट ब्रोकर है या फिर tradisnal ब्रोकर हो सकते है या फिर टेक्नालजी ब्रोकर भी हो सकता है सिर्फ आपको client बन कर उनके पास अकाउंट खोलना है फ़ंड डिपॉज़िट करना है और ट्रेडिंग करनी शुरू करनी है 

या फिर इन्वेस्टिंग करनी है इसके लिए आपको किसी भी टाइप की क्वॉलिफ़िकेशन या फिर कोई डिग्री की जरूरत नही है आपको किसी भी एक्जाम को पास करना जरूरी नही है अगर आप नॉलेज गैन करना चाहते है इसके लिए बहुत सारे कौरसेस ,बहुत यूट्यूब चैनल है जहा से आप अपनी नॉलेज गैन कर सकते है और बहुत अच्छी तरह से सीख कर आप स्टॉक मार्केट का हिस्सा बन सकते है लेकिन आज मे आपको अपने इस ब्लॉग मे अगर आपके पास पैसे नही है तो आप स्टॉक मार्केट मे कैरियर कैसे बना सकते है हम इस पॉइंट पर ज्यादा चर्चा करने वाले है आइये जानते है 2nd पॉइंट को भी 

2nd पॉइंट मे हम समझेंगे की आपके पास पैसा नही है शायद आप स्टॉक मार्केट मे जॉब करना चाहते है या फिर दूसरों से पैसा लेकर तब आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैआइये जानते है की अगर पास पैसे नही है और स्टॉक मार्केट मे कैरियर बनाना चाहते है तो आप कैसे स्टॉक मार्केट मे अपना कैरियर बना सकते है आइये जानते है कैसे स्टॉक मार्केट मे अगर आपको दूसरे का पैसा हैंडल करना है जिसको फ़ंड mannge करना बोलते है या फिर आपको कोई स्टॉक मार्केट मे जॉब करनी है तो इसके लिए आपको कुछ क्वॉलिफ़िकेशन की रेकुयरेमेंट है जो आपको फुलफिल करनी पड़ेगी 

दोस्तो ये जो क्वॉलिफ़िकेशन जो है आपकी academy की क्वॉलिफ़िकेशन से अलग है आपने चाहे कुछ भी किया हो MBA किया है या फिर बी।कॉम किया इससे कोई फर्क नही पड़ता की आपको कॉमर्स की क्वॉलिफ़िकेशन करनी होगी स्टॉक मार्केट मे जॉब के लिए आपको graduted होना जरूरी है और उस graduted के साथ-साथ मार्केट के जो क्वॉलिफ़िकेशन है जो रेगुलतर है उसको पास करना जरूरी होता है अब मे इस चर्चा को थोड़ा और आगे बताता हु  

trading se career kaise banaye

और आपको मार्केट के क्वॉलिफ़िकेशन के बारे बताता हु एक orgniser है NISM नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्युर्टी मार्केट जो SEBI के द्वारा स्थापित है अगर आप मार्केट मे फूल टाइम जॉब करना चाहते है या दूसरों का पैसा manage करना चाहते है फिर दूसरों को अड्वाइस देना चाहते है तो आपको एनआईएसएम का कोई न कोई सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा अब आप कोण कोण से सर्टिफिकेट ले सकते है तो आप NISM की वैबसाइट वीसैट करेंगे को आप सर्टिफिकेट कॉलम पर पर जाकर आपको मिल जाएंगे की 

की कोन कोन से एक्जाम आपको किस purpose के लिए देना होगा कुछ एक्जाम जरूरी है  मान लीजिये आप derivetive डीलर बनना चाहते है डीलर मतलब आप क्लाईंट के बेहाफ मे काम कर रहे है मतलब आपके क्लाईंट ने बोला की इस पोसिशन exqute करना है और आपने कर दिया अगर आप डिरिवैटिव मे डीलर बनना चाहते है तो एक एक्जाम है डिरिवैटिव का आप डिरिवैटिव का एक्जाम पास करेंगे 

तो है NRHM सिरीज़ 8 इसका मतलब है जब आप NRHM का एक्जाम [पास कर लेंगे तो आपको एनआरएचएम का सर्टिफिकेट मिलेगा जिसके बाद आप किसी भी भी ब्रोकर को अप्परोच कर सकते है डिरिवैटिव डीलर के लिए और वह ब्रोकर आपके अपने पास एम्पलॉय रख सकता है 

अगर आप कोमेदती मे भी करना चाहते है अगर करेंसी मे भी करना चाहते है अगर आप इन्टरेस्ट मे भी करना चाहते है तो NISM ने एक बहुत ही बढ़िया एक्जाम बना रखा है जिसका नाम है commen derivative exam जिसको ये कहते है NISM series 13 ये अगर आप 13 पास कर लेते है आप सभी के अन्दर किसी भी ब्रोकर के पास एम्प्लोएड हो सकते है पहला कदम अगर आप स्टॉक मार्केट मे जॉब करना चाहते है किसी ब्रोकर के पास एम्पलॉय रहना चाहते है तो मे आपको रेकोमेंडटीओन करूंगा आप सिरीज़ 13 को पास आउट कीजिये 

Trading Rules for Beginners.

क्या आपको मालूम है ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है नियम को फॉलो करना मान लीजिये आप ट्रेडिंग करते है जहा आप किसी भी रूल  को फॉलो नही करते और आपको प्रॉफ़िट हो जाता है ऐसे मे आपको जो प्रॉफ़िट हुआ  है ये प्रॉफ़िट आपके पास लॉन्ग टर्म के लिए नही रहेगा आपसे दूर चला जाएगा और आप लॉस करते रहोगे बिना किसी रुल्स के तो आइये जानते है ऐसे कोण से रुल्स है जो हमे ट्रेडिंग मे फॉलो करने चाहिए 

protect your capital first 

देखिये अगर आपको ट्रेडिंग से पैसे कमाने है तो जो आप ट्रेडिंग से कमाने वाले है उसके बारे मे ना सोचो सबसे पहले अपने पैसे को कैसे सेव किया जाए लॉस से ये सोचो आपने कोई ट्रेड लेने से पहले ये सोचना है इस ट्रेड मे कितना लॉस ले सकता हु और कितना प्रॉफ़िट आपको ऐसी कोई भी गलती नही करनी है जिससे आपकी पूरी कैपिटल खतम ना हो मान लीजिये अगर आपके पास पैसे ही नही रहेंगे तो आप दूसरी ट्रेड कैसे ले पाओगे तो ऐसी कोई भी ट्रेड न ले जिससे आपकी पूरी कैपिटल लॉस मे बादल जाए जैसे 

की कुछ लोग BTST बाइ कर लेते है BTST मतलब buy today sell tomorrow और ऐसे ट्रेड ले कर आपने अपनी पूरी कैपिटल उसके अन्दर डाल दी तो आप बहुत बड़ा रिस्क ले रहे हो देखिये BTST लोग करते है जिनके पास backup capital होता है जिनकी वह capital अगर लॉस मे भी बादल जाए तो उनके पास और फ़ंड  है ट्रेड करने के लिए आपने BTST कर लिया और कल को मार्केट gap-up या gap-down खुलता है तो यह आपके लिए एक लॉटरी की टिकिट की तरह होगा 

अगर आपको फाइदा हुआ तो ठीक लेकिन अगर लॉस हो गया तो आप फिर ट्रेड कैसे करोगे जबकि आपके पास वही 10,20 हजार थे जो आपने ट्रेड मे लगा दिये थे तो सबसे पहले आप कमाने से पहले अपनी कैपिटल को सेव करने की सोचिए की कैसे अपने कैपिटल को बड़े नुकसान से बचाया जाए क्या आप भी इस रूले को फॉलो करते है अगर करते है तो कितने टाइम से करते है और क्या आपको ये रूल को फॉलो करने के बाद भी नुकसान होता है  

keep stoploss within limit 

देखिये जब आप कोई ट्रेड लेते है और उसके अन्दर आप stoploss लगाते है देखिये stoploss एक लिमिट मे लगाना बहुत जरूरी होता है और सभी को stoploss लगाना भी हा अगर आप stoploss ही नही लगाते है तो सायद आप एक दो बार प्रॉफ़िट कर लोगो लेकिन कभी आपकी पूरी कैपिटल लॉस मे बादल जाएगी और ऐसे मे आप पहले वाले पॉइंट को ही फॉलो नही कर कर रहे हो protect your मनी कई लोग stoploss इतना बड़ा लगाते है की आधी से ज्यादा कैपिटल उनकी वही पर ख्तम हो जाती है और फिर वो दोबारा ट्रेड नही कर पते है 

हमेशा आपको stoploss एक लिमिट मे लगाना चाहिए अब ये लिमिट किसी के लिए 2 लाख भी हो सकती है और किसी के लिए यह लिमिट 2 हजार भी सकती तो कैसे अपने कैपिटल की के हिसाब से स्टोप्लोस्स तय करे की कितना स्टोपलोस होना चाहिए मान लीजिये आपकी कैपिटल 20000 है अब इस 20000 मे आप कितना लॉस ले सकते है अगर मे intraday की बात करू तो आप 20000 की सिंगल ट्रेड मे 2% से ज्यादा लॉस नही लेना चाहिए लेकिन ये बात बात आप लोग भी जानते है इंटरडे मे 2% का स्टोप्लोस्स कई बार हिट होगा ऐसे आप 5% 7% या फिर मैक्सिमम 10% से जायदा स्टोपलोस नही होना चाहिए 

लेकिन इस 10% स्टोप्लोस्स के लिए भी एक रूल है अगर आप 10% का लॉस ले रहे है तो आपका प्रॉफ़िट कम से कम 20% का होना ही चाहिए 

trade lete waqt hi stoploss lagana chahiye 

ऐसा मे इसलिए बोल रहा हु कुछ नए लोग जो ट्रेडिंग करते है कभी कभी आपने देखा होगा की जैसे ही आपने कोई ट्रेड मे एंट्री की और आपकी एंट्री लेते के जस्ट बाद ही मार्केट वाहा से इतनी तेजी से नीचे गयी और आपको बहुत तेजी से और बहुत बड़ा लॉस हो जाता है 

always trade in direction of momentum

देखिये जब भी आप mumentum के against ट्रेड करेंगे तो हो सकता है आपको बहुत बड़ा प्रॉफ़िट हो जाए लेकिन ज्यादा तर केस मे आपको यह मालूम ही नही लग पाएगा की ट्रेंड कहा से पलटने वाला है और और आपको जो प्रॉफ़िट हुआ था आप उसी आदत की वजह से बार बार ट्रेंड के against ट्रेड करके लॉस करते रहेंगे इसलिए हमसे ट्रेंड के साथ ही ट्रेड करे इसलिए भी जाता है trend is your friend हमेशा ट्रेंड के साथ ही ट्रेड करे ऐसे मे हो सकता है आपको स्माल प्रॉफ़िट मिले लेकिन आप किसी बड़े लॉस से बच भी सकते है 

book profit loss on time 

क्या आप जानते है ज़्यादातर ट्रैडर की एक गलती कॉमन होती है वह ना तो प्रॉफ़िट को टाइम पर बूक करते है और ना लॉस को टाइम पर बूक करते है जिससे जो प्रॉफ़िट हमारा हो रहा होता है वह लॉस मे बादल जाता है है और जो हमारा छोटा लॉस होता है वह बहुत बड़े लॉस मे बदल जाता है इसलिए ट्रेडिंग मे कहा भी जाता है प्रॉफ़िट  वही है जो आपने बूक कर लिया मतलब जो आपने सेल करके अपना प्रॉफ़िट बूक कर लिया नही तो बाकी तो book profit होता है मतलब सिर्फ कागजी प्रॉफ़िट 

इसलिए अगर आप को दिखाई दे रहा की आपका प्रॉफ़िट हो रहा है तो उसको बूक कर लो और आपने ज्यादा लंबे target के लिए बेठे रहे तो आपका वह प्रॉफ़िट लॉस मे बदल जाता है और यही हमारा लॉस मे होता है जब हमको लॉस हो रहा होता है तो हम उसको बूक नही करते क्यूँ की लगता है मार्केट अभी यहा से वापिस हो जाएगी और वह लॉस हमारा बहुत बड़ा हो जाता है 

don,t Haste Trade 

कभी भी ट्रेड लेने मे मे जल्दबाज़ी नही करनी चाहिए मतलब आपका कोई इंडिकेटर है और उसने अभी तक आपको फुल्ल सिग्नल नही दिया है और आपने उस ट्रेड के अंदर एंट्री ले ली तो यह आपके लिए बहुत नुकसान देने वाली ट्रेड हो सकती है इसलिए हमेशा ट्रेड ही ना करे कभी कभी कुछ ना करना भी प्रॉफ़िट करना होता है आप सिर्फ चार्ट को देख रहे है और जब तक आपके हिसाब की ट्रेड नही बनती है तब तक आप ट्रेड ना करे इस तरह करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है 

आप जब भी प्रॉफ़िट के चक्कर मे 15,20 ट्रेड ले लोगो जल्दी जल्दी मे सबसे पहले तो आप ज्यादा brokrage ज्यादा चार्ज करोगे नुकसान भी होगा आपकी एनालिसिस पर फर्क पड़ेगा इसलिए जब भी आप ट्रेड लेने की सोचे तो बहुत आराम से सोच समझ कर ट्रेड ले किस भी बात की जल्दी ना करे 

 

don,t trade recover loss

  जब भी आप ट्रेड करो तो लॉस को recorver करने के लिए ट्रेड ना करे क्यूँ की ज़्यादातर लोग जो बड़ा लॉस करते है अपने लॉस को recorver करने के चक्कर मे बहुत बड़ा लॉस करते है क्यूँ जब इस intention के साथ ट्रेड करते हो तो पहले से बहुत डरे हुए हो और ऐसे मे आप जो भी फेसला लेते हो वह आपका दर के दवाब मे लिए हुआ फेसला होता है जिससे आपकी ट्रेड मे और ज्यादा लॉस होने लगता है इसलिए कभी अपने लॉस को recorver करने के लिए कोई भी ट्रेड ना ले 

  • Question

    Answer

  • मैं ट्रेडिंग में अपना करियर कैसे शुरू करूं?

    आप NSE अकादमी सर्टिफिकेशन इन फाइनेंशियल मार्केट्स (NCFM) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) द्वारा जारी किए गए प्रमाणपत्र प्राप्त करके SEBI-प्रमाणित स्टॉक विश्लेषक बन सकते हैं। MBA, CFA, CA, FRM, CMT और CFP जैसी योग्यताएँ आपकी उम्मीदवारी को और अधिक विश्वसनीयता प्रदान कर सकती हैं।

  • ट्रेडिंग से महीने का कितना कमा सकते हैं?

    आप एक ही ट्रेड से अपने पैसे को दोगुना कर सकते हैं या फिर आधा भी कर सकते हैं, यह आपकी इंट्राडे मेट्रिक्स को परखने की क्षमता पर निर्भर करता है। आप सोच रहे होंगे, " आप शेयर बाज़ार से कितना कमा सकते हैं ?" खैर, अगर आप काफ़ी कुशल हैं और आपकी रणनीति सही है तो कमाई 1 लाख रुपये प्रति माह या उससे भी ज़्यादा हो सकती है

  • ट्रेडिंग में सीखने वाली पहली चीज क्या है?

    ट्रेडिंग में आपको सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस सीखना चाहिए ताकि आप रियल मार्केट में ट्रेड कर सकें. इसके अलावा आपको ऑप्शन चेन डेटा को पढ़ना सीखना चाहिए जिससे आपको मार्केट में प्राइस एक्शन और मोमेंटम के बारे में जानकारी मिलती है।

  • मुझे कितने पैसे से ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए?

    अगर आप शेयर मार्केट में शुरुआत कर रहे हैं तो कम से कम 1000 या 10000 रुपये से स्टार्ट कर सकते हैं। एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए आप को मिनिमम कितना अमाउंट तो निवेश (invest) करना ही होगा. 1000 रुपये में आप 100 रुपये से भी कम के शेयर खरीद कर अपना पोर्टफोलियो बना सकते हैं।

  • ट्रेडिंग सीखने के लिए कितने दिन चाहिए?

    स्विंग ट्रेडिंग सीखने में कम से कम 6 महीने और इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने में कम से कम एक साल लगता है। इसलिए समय की आवश्यकता से निराश न हों क्योंकि यह एक ऐसा कौशल है जो आपको जीवन भर पैसे कमाने में मदद करेगा। ट्रेडिंग में कोई रिटायरमेंट नहीं है क्योंकि आप 80 साल की उम्र में भी अपने घर से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

बलराम कुमार
2020 से स्टॉक मार्केट में निवेशक और ट्रेडर
ब्लॉग: बलराममार्केट.कॉम

“स्टॉक मार्केट में सही जानकारी और सही निर्णय के साथ, हर कोई अपने निवेश से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है। मैंने 2020 से स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की और तब से लगातार सीखने और अनुभव के माध्यम से सफल ट्रेडिंग कर रहा हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने पाठकों को मार्केट की समझ और सही निवेश के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता हूं।”

Leave a comment

error: Content is protected !!