Trading kaise Karte Hai
मैं जानता हु की आपने किसी विडियो मे या फिर किसी से ये सुना है की आप स्टॉक मार्केट से हजारो से लाखो रुपए कमा सकते है लेकिन क्या आपको मालूम है की ये सच है या फिर कोई अफवाह जी हा ये बिलकुल आपने सच सुना है लेकिन ये आधा सच है और किसी भी चीज की अधूरी जानकारी हमेसा नुकसान ही देती है आइये फिर आप मेरे इस ब्लॉग मे और देखिये कैसे आप ट्रेडिंग से हजारो से लाखो कमा सकते है
देखिये अगर आप ट्रेडिंग सीखने से पहले ट्रेडिंग करने की सोच रहे हो और आप सोच रहे हो की कुछ विडियो देखने से आपको ट्रेडिंग करनी आ ज्ञी है और अब आप नैक्सट डे ट्रेडिंग करने के लिए बेचेन हो और सोच रहे हो की मुझे तो ट्रेडिंग आ गयी है और अब मे दबा का र्प्रोफिट करूंगा देखिये सबसे पहले तो आप जब भी या जिस दिन भी ट्रेडिंग करना स्टार्ट करो आप ये सोच कर ट्रेडिंग मत करना की मुझे प्रॉफ़िट लेना है आप ये सोच कर कर ट्रेडिंग करना की आप अपना कितना लॉस सहन कर सकते हो देखिये
आप किसी को भी देखना वो कितना बड़ा ट्रैडर ही क्यूँ ना हो उसने भी पहले लॉस ही खाया होगा इसलिए प्रॉफ़िट करना है मार्केट से ऐसा सोच कर नही मेरे पास कितने एक्सट्रा पैसे है जिनके जाने से मुझे कोई दिक्कत नही होगा ऐसा सोच कर ट्रेडिंग करना तो आइये समझे है
Trading Kya Hoti Hai
तो आइये सबसे हम समझते है की आखिर ट्रेडिंग होती क्या है हम इसको सब्जी मंडी के रूप मे समझते है देखिये मान लीजिये किसी किसान ने मंडी मे अपना अनाज 200 रुपए कुंतल किसी आड़ती को बेचा और उस किसान के पास टोटल जो अनाज है वह है 100 कुंतल अब 200 के प्राइस से आड़ती ने किसान को 20000 रुपए दे दिये जिनको ले कर किसान घर आ गया अभी आप उसी मंडी मे जाते है अनाज लेने की लिए आपको भी कोई 100 कुंतल ही अनाज चाहिए अब आड़ती से आप अनाज का प्राइस पुछोगे आतड़ी ने आपको 250 रुपए बताया
अब ऐसा तो नही होगा की आड़ती 200 मे लार के आपको भी 200 मे दे दे मान लीजिये आपका प्राइस फ़ाइनल हुआ 240 मे और आपने अपना 100 कुंटल अनाज आतड़ी से ले लिए अब इस डील मे आतड़ी को पूरे 4000 का फायदा हुआ क्यूँ की किसान से खरीदा 20000 मे और बेचा 240000 मे इसी को हम ट्रेडिंग कहते है
इसी प्रकार मे स्टॉक मार्केट मे भी होता है मान लीजिये कोई कंपनी है जिसके शेयर का प्राइस फिलहाल मे 15 रुपए चल रहा है और आपने उस कंपनी के 200 शेयर buy कर लिए और इसके लिए आपने टोटल इन्वेस्ट किया 3000 रुपए का अब मान लीजिये जब आपने वह स्टॉक को buy किया उसका प्राइस था 15 रुपए लेकिन आपके खरीदने के कुछ टाइम बाद उसका प्राइस चला जाता है 20 रुपए
और वह शेयर सेल कर दिये देखिये आपने इन्वेस्ट किए 3000 रुपए 200 स्टॉक के लिए और और जब आपने उनको सेल किया उनका प्राइस था 20 रुपए तो आपको टोटल 3000 रुपए लगा कर 1000 का प्रॉफ़िट हुआ इस तरह से स्टॉक मार्केट मे प्रॉफ़िट कमाया जाता है
अभी हम समझते है की किसी को स्टॉक मार्केट के अन्दर नुकसान कैसे होता है मान लीजिये आपने किसी कंपनी का स्टॉक 15 रुपए पर है आपने उस कंपनी के 200 स्टॉक buy कर लिए आपके कुछ टाइम बाद उस स्टॉक का प्राइस घट कर 12 रुपए रह जाता है और आपको लग रहा है की इसका प्राइस कुछ दिनो मे और नीचे जाएगा अब ऐसे मे आपकी मजबूरी बन जाती है
उसको बेचना आपको मे बता दु की जरूरी नही की प्राइस कम होने पर हम स्टॉक मे सेल ही करे क्यूँ की अगर आप लॉन्ग टर्म मे इन्वेस्टिंग कर रहे है तो ऐसा करना जरूरी नही है हा अगर आपने इंटरडे मे कर buy और sell कर रहे है तो आपको सेल करना ही होगा और अभी आपने उस स्टॉक को 12 रुपए पर सेल कर दिया ऐसे मे आपको पर शेयर 3 रुपए का लॉस होता है टोटल लॉस आपका 600 का हुआ आपने इन्वेस्ट्स किया 3000 और और मिला आपको 2400 इस तरह से आपको स्टॉक मार्केट मे लॉस भी होता है
Trading kaise karte Hai
देखिये ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक डेमेट अकाउंट की जरूरत पड़ती है अगर आपके पास डेमेट अकाउंट नही है तो आप मेरे दिये दिये लिंक से भी बहुत आसानी से अपना डेमेट अकाउंट ओपेन कर सकते है आइये देखते है कैसे आप अपना डेमेट अकाउंट खोल सकते है सबसे जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा जब आपका डेमेट अकाउंट ओपेन हो जाएगा तो आपको कुछ ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसे दूसरी इमेज मे दिख रहा है
Trading Kitne Type Ki Hoti hai
जब आपका डेमेट अकाउंट ओपेन हो जाएगा तो आप ट्रेडिंग करने के लिए रैडि है देखिये जो सबसे ज्यादा आज कल मार्केट मे लोग इंटरडे करते है वह है ट्रेडिंग मतलब आज ही buy करना है और 3.15 pm से पहले उसका सेल करना होता है
swing trading – ये एक ऐसा पार्ट है जिससे हम 1 दिन से लेकर 6 महीने तक होल्ड कर सकते है ऐसा इसलिए करते मान लीजिये किसी स्टॉक को हमने टेक्निकल पर देखा और उसके उपर जाने के चान्स होते है उस स्टॉक को बाइ कर के होल्ड करने मे कुछ प्रॉफ़िट मिल जाता है
short trading- शॉर्ट ट्रेडिंग भी ट्रेडिंग का एक पार्ट है जिसके अंदर हम कोई भी स्टॉक को buy करते है और सिर्फ 1,2 वीक मे उसको सेल कर देते है
लॉन्ग ट्रेडिंग–
सको लॉन्ग ट्रेडिंग कहना गलत होगा क्यूँ ये होती तो ट्रेडिंग ही है लेकिन उसको हम 4,5 साल तक होल्ड करते है ऐसे मे हमको बहुत अच्छा रिटर्न्स मिलता है
intraday trading kitne amount se kar sakte hai
इंटरडे ट्रेडिंग वैसे तो आप 200,500 से भी कर सकते है लेकिन ऐसा करना आपके लिए फायदे से ज्यादा नुकसान मे ले जा सकता है अगर कुछ प्रॉफ़िट हो भी गया तो कुछ खास नही होगा क्यूँ की आप ने कोई शेयर buy किया और उसके अन्दर आपको कुछ 50,60 प्रॉफ़िट भी गया तो आपका 45,48 के आस-पास आपको ब्रोकर को भी देना होगा इसलिए 500 रुपए से ट्रेडिंग करने के लिए आप कर सकते है मान लीजिये कोई शेयर की कीमत 100 रुपए पर है और अगर आपने उसको डेलीवेरी मे लेना है तो आपको उसके आपको पूरे 100 रुपए देने होंगे
लेकिन अगर आप उसके अन्दर इंटरडे कर रहे है आप जहा 500 रुपए मे सिर्फ 5 शेयर ही buy कर रहे थे इंटरडे मे आपको 5 गुना मार्जेन मिलता मतलब अब आप 500 मे 25 शेयर बाइ कर सकते है लेकिन कंडिशन एक है इसके अन्दर जो शेयर आपने आज buy किया है वह शेयर आपको आज ही सेल करना होगा वो भी मार्केट के बंद होने के 30 मिनट पहले अगर आप ऐसा नही करते है ब्रोकर आप के behalf पर उसको सेल कर देगा यही इंटरडे मे होता है आप अच्छे से समझ गए होंगे
Best Trading Kya hai
देखिये वैसे तो स्टॉक मार्केट सभी लोगो के अपने-अपने मेथड होते है क्यूँ स्टॉक मार्केट मे सभी को प्रॉफ़िट नही मिलता है ये एक ज़ीरो सम गेम है एक की हर और दूसरे की जीत मतलब अगर मेरा लॉस हुआ तो किसी को प्रॉफ़िट हुआ है लेकिन जो लोग सबसे ज्यादा करते है वह है ऑप्शन ट्रेडिंग क्यू की ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही रिसकी होती है आप के 10000 इसके अंदर कुछ देर मे 12000 भी बन सकते है और आपके 10000 कुछ ही देर 5000 भी हो सकते है लोग इसलिए इसको ज्यादा करते क्यू की इसमे जस्ट रिज़ल्ट मिलता लोगो को फिर चाहे वह रिज़ल्ट लॉस मे ही क्यू न हो वह इसको जरूर करेंगे
Option Trading Karte Kaise hai
आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए कुछ स्टॉक भी है और जो लोग ज्यादा करते वह है निफ्टी 50 बैंक निफ्टी मे इसके अलावा सेंसेक्स फिन निफ्टी ये भी है जिसके अंदर लोग एक्सपीरी ट्रेड करते है आपको सब कुछ समझ आ जाएगा की कैसे ट्रेड करते है देखिये मान लीजिये आपको निफ्टी मे ट्रेड करना है और फिलहाल मे निफ्टी जब आप ट्रेड करने वाले हो तो निफ्टी 24500 पर ट्रेड कर रहा है अब अगर आपने कुछ एनालिसिस करके मालूम कर लिए की आपको कॉल लेनी है या पूट लेनी तो आप पहले ऑप्शन चैन को समझ लीजिये हमको सब कुछ ऑप्शन चैन मे ही दिखता है
की किस स्ट्राइक प्राइस पर कितना ओपें इन्टरेस्ट है कितनी वॉल्यूम है कितना उस स्ट्राइक प्राइस का डेल्टा है कितना थीटा है ये सब कुछ आपको ऑप्शन चैन पर देखने को मिलता है अब जैसे चार्ट पर दिख रहा है की सबसे ज्यादा ओपें इन्टरेस्ट 24450 पर है और वॉल्यूम भी सबसे ज्यादा 24450 पर ही सबसे ज्यादा है जब भी आप लोग ट्रेड लेना चाहो तो सबसे पहले आप जिस मे भी आप ट्रेड ले रहे हो उसका चार्ट पर 1 डे टाइम फ्रेम मे देखो उसके बाद आपको जिस दिन आप ट्रेड कर रहे हो आपको उसकी रेंज की मालूम हो जाएगी
अभी आप चार्ट मे देखिये जो कॉल साइड ओपें इन्टरेस्ट सबसे ज्यादा है वह से मार्केट उपर नही जाएगी आपको हमेशा itm मे ही ट्रेड करनी चाहिए क्यू की itm की इंट्रान्सिंग वैल्यू ज्यादा होती है atm के बदले आप अकिसे भी ट्रेड करे आपको ऑप्शन चैन को समझना आना चाहिए तभी आप अच्छे से प्रॉफ़िट कर पाएंगे
Trading Ke Liye Jaruri Niyam
- ट्रेडिंग की शिक्षा तथा रिसर्च: व्यापार शुरू करने से पहले आपको ट्रेडिंग के मूल नियमों को जानना होगा। यह समझना चाहिए कि ट्रेनिंग के कई प्रकार हैं। किस प्रकार की ट्रेनिंग में जोखिम होता है और वह क्या है? किस तरह की ट्रेडिंग एक्सपायरी होती है? किस ट्रेडिंग पर टैक्स लगता है? और ट्रेडिंग में लाभ-हानि का अनुपात कितना है? ट्रेडिंग में कौन-से मूल और आवश्यक इंडिकेटर प्रयोग किए जाते हैं, उनकी जांच करनी चाहिए। इसके बाद, आपको तकनीकी विश्लेषण करके अध्ययन करना होगा जब आप मूल ज्ञान हासिल कर लेंगे। वर्तमान समय में ट्रेडिंग सीखने के लिए बहुत सारे फ्री ऑनलाइन स्रोत उपलब्ध हैं, इसलिए उनके बारे में पढ़ना चाहिए और ट्रेडिंग की बेहतरीन किताबों को पढ़ना चाहिए।
- Dmate ट्रेडिंग एप पर एक अकाउंट बनाना: व्यापार के सभी प्रारंभिक ज्ञान प्राप्त करने के बाद, ट्रेडिंग शुरू करने से पहले सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है एक विश्वसनीय ट्रेडिंग ऐप का चुनाव करना और एक डीमैट अकाउंट बनाना। यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब भी आप ट्रेडिंग करेंगे तो आपका पैसा दांव पर लगेगा और अगर ट्रेडिंग ऐप अच्छा नहीं है तो इसमें कई टेक्निकल खामियां आ सकती हैं जो आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। एक अच्छी और विश्वसनीय ट्रेडिंग ऐप इससे बचाता है। निष्पक्ष नहीं होने वाले छोटे-छोटे ट्रेडिंग ऐप्स पर भी धोखाधड़ी का मामला सामने आता है। इसलिए, अपना ट्रेडिंग ऐप चुनते समय बहुत विचार करो।
- ट्रेडिंग के लिए अपना खर्च निर्धारित करना: ऊपर बताए गए चरणों को पूरा करने के बाद, आपको अपनी छमता के अनुसार ट्रेडिंग के लिए बजट बनाना होगा। ट्रेडिंग में अपनी छमता से अधिक धन कभी भी न लगाएं क्योंकि यह एक नाटकीय पेशा है और हर बार आपको मुनाफा मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। यही कारण है कि सावधानीपूर्वक ट्रेडिंग अकाउंट बाजार में निवेश करें।
- ट्रेडिंग रणनीति बनाने के लिए: शेयर बाजार में सही रणनीति अपनाने वाले ट्रेडर सफल होते हैं। इन्वेस्ट करता है और अपने ट्रेडिंग तरीके पर भरोसा करता है। यही कारण है कि आपको अपने ट्रेडिंग तरीके पर नियंत्रण रखना चाहिए और सही योजना बनानी चाहिए कि कब खरीदारी करनी चाहिए और कब बाजार से बाहर निकलना चाहिए। ताकि आप अच्छे पैसे कमाएं और जोखिम से बचें।
- Live Trading करना: अब अगला सबसे दिलचस्प कार्य होता है अपने ट्रेडिंग एप्लिकेशन के डीमैट खाता में पैसा जमा करना और लाइव मार्किट में वास्तविक रुप से ट्रेडिंग करना। यह जीवित मार्किट में पहली बार ट्रेडिंग करना हर किसी को उत्साहित करता है।
- ऑनलाइन पाठ्यक्रम: आज तकनीक इतनी विकसित हो गई है कि ट्रेडिंग सीखने के लिए अनगिनत ऑनलाइन यूट्यूब सबसे अच्छा है क्योंकि इस पर फ्री में ट्रेनिंग वीडियो देखकर आसानी से ट्रेडिंग सिख सकते हैं। यदि आप सक्षम हैं, तो आप ट्रेडिंग सिखाने के लिए किसी सेबी रजिस्टर्ड ट्रेडिंग प्रशिक्षक से पैसे देकर ट्रेडिंग सीख सकते हैं।
- पेपर ट्रेडिंग या वर्चुअल ट्रेडिंग करना: यह भी एक महत्वपूर्ण कदम है जो आपको ट्रेडिंग सीखने में मदद करता है: आप एक फ्री ऑनलाइन वर्चुअल ट्रेडिंग साइट पर अपना अकाउंट बनाकर बिना पैसे खर्च किए वर्चुअल ट्रेडिंग कर सकते हैं और अपनी ट्रेडिंग कौशल को जांच सकते हैं। फ्री में ट्रेडिंग सीखने का सबसे लोकप्रिय तरीका वर्चुअल ट्रेडिंग है, जिसे डमी ट्रेडिंग या पेपर ट्रेडिंग भी कहते हैं। भारत में बहुत सारे सफल ट्रेडर पेपर ट्रेडिंग करके ट्रेडिंग सीखते हैं. फिर, जब वे अपने कौशल और ट्रेडिंग साइकोलॉजी को समझ गए, तो वे लाइव रियल शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू करते हैं।
-
ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें?
- ऑनलाइन ब्रोकर चुनें
- डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलें
- अपने डीमैट/ट्रेडिंग अकाउंट में लॉग-इन करें और पैसे जोड़ें
- स्टॉक का विवरण देखें और ट्रेडिंग शुरू करें
-
फर्स्ट टाइम ट्रेडिंग कैसे करें?
- कम इंवेस्ट करें। ...
- दिन के अंत में हमेशा अपने ट्रेड को स्क्वेयर ऑफ़ करें। ...
- हर समय मार्केट पर नज़र रखें। ...
- जैसे ही आपको लगता है कि मार्केट अनुकूल नहीं है, बाहर निकल जाएं। ...
- एक बार में बहुत सारे मार्केट में इंवेस्ट न करें।
- आपके पास उपलब्ध पूंजी के आधार पर अपना मार्केट चुनें।
-
ट्रेडिंग में सीखने वाली पहली चीज क्या है?
- बाज़ार रणनीति: बाज़ार का प्रवाह, चार्ट पैटर्न आदि सीखें। ...
- मनी मैनेजमेंट: निवेश के लिए ट्रेडिंग कैपिटल का मैनेजमेंट सीखें।
- रिस्क मैनेजमेंट: नुकसान सीमित रखने की रणनीति सीखें।
- स्टॉक चयन: निवेश के लायक सही कंपनियों का चयन सीखें।
बलराम कुमार
2020 से स्टॉक मार्केट में निवेशक और ट्रेडर
ब्लॉग: बलराममार्केट.कॉम
“स्टॉक मार्केट में सही जानकारी और सही निर्णय के साथ, हर कोई अपने निवेश से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है। मैंने 2020 से स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की और तब से लगातार सीखने और अनुभव के माध्यम से सफल ट्रेडिंग कर रहा हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने पाठकों को मार्केट की समझ और सही निवेश के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता हूं।”