Balram Market.com

Itm Otm Atm Which Is Better Simple 8 Point. (ITM OTM ATM KYA SAHI HAI best 5 simple point)

Itm Otm Atm kya sahi hai

ITM

यदि आप एक डेल्टा वाले ITM के साथ ट्रेड करते हैं, तो चाल फ्यूचर्स की तरह होगी। ITM स्ट्राइक ऑप्शन 100 पॉइंट्स प्राप्त करेगा अगर फ्यूचर्स भी ऐसा करते हैं। यदि आप 350 रुपये पर 40200 CE ऑप्शन खरीदते हैं, तो बैंक निफ्टी 40500 पर ट्रेड कर रहा है। आपका ITM ऑप्शन 350 रुपये से 550 रुपये तक जा सकता है, जो 57% की वृद्धि है और निरपेक्ष रूप से 200 अंकों की वृद्धि होगी, अगर बैंक निफ्टी 40500 से 40700 पर चलता है।

ATM

यदि आप डेल्टा 0.5 जो एटीएम कॉल का होता है आप ने कोई भी स्टॉक या किसी भी इंडेक्स की ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस एटीएम call buy की example-

के लिए मान लेते है की निफ्टी 23550 पर चल रही है और आपने 23350 की कॉल ऑप्शन buy कर ली है अगर निफ्टी 23550 से 23600 तक जाती है तो इसमे निफ्टी तो पूरे 50 पॉइंट मूव की लेकिन जो स्ट्राइक प्राइस आपने निफ्टी की 23550 100 रुपए की खरीदी थी अब उसका प्राइस निफ्टी के 50 पॉइंट मूव करने बाद मे 150 नहीं बल्कि 125 ही होगा क्यूँ की इस स्ट्राइक प्राइस का डेल्टा 0.5 का है इसी वजह से इसका प्राइस 125 होगा न की 150 अगर कहीं टाइम leps हुआ तो आपके ऑप्शन की कीमत 100 से भी कम की रह जाएगी यह expiry वाले दिन का हाल बता रहा हूँ 

OTM

otm स्ट्राइक प्राइस का वह भाग है जो सबसे सस्ता ओर सबसे दूर होता है जैसे की बताया है itm का delta 0.5 का होता है इसी तरह otm का डेल्टा बिलकुल ना के बराबर होता है मतलब 0.25 का अगर कहे तो गलत नहीं होगा अगर निफ्टी 23500 पर trade कर रही है और हमने 23000 की put या फिर 23800 की call buy की हो ओर निफ्टी अगर 100 पॉइंट नीचे गिरती है put के case मे तो भी हमारी option की वैल्यू जो हमने 

example-

23000 की put 45 की range से buy की है ओर निफ्टी 100 point डाउन जाने के बाद भी हमारे option की वैल्यू इतनी incrace नहीं होगी minumum जो put हमने 45 से buy की थी उसकी वैल्यू minimum 55,60 तक ही जा पाएगी इसी तरह हम call buy के case हमारे साथ होता है और अगर आपको जानना है की क्या ऑप्शन ट्रेडिंग सही है तो इसको भी पढे आसान भाषा मैं 

ITM OTM ATM KYA SAHI HAI

क्या मुझे आईटीएम या ओटीएम विकल्प खरीदना चाहिए?

मैं इस सवाल का जवाब आप लोगो को देने की कोसिश करूंगा की हमको option ट्रेडिंग मे किस स्ट्राइक प्राइस पर ट्रेड करना सबसे save और profitable रहेगा मैं ट्रेड 2020 से करता आ रहा हु और जो मैंने गलती की है वह आप लोग नहीं करना option trading आपको हमेसा  ITM CALL और ITM PUT पर ही ट्रेड करनी चाहिए 

क्या ओटीएम विकल्प अधिक लाभदायक हैं?

 

मेरी पर्सनल exprience तो यही कहता है की आप ऑप्शन ट्रेड मे जेसे भी ट्रेड करो वो आपकी अपनी steregy है ऐसा नहीं है की OTM मे नुकसान ही होता है अगर अपने 10 ट्रेड लिए है तो हो सकता है आपको 6 ट्रेड मे loss हो लेकिन बाकी की ट्रेड मे आपको profit होगा लेकिन इतना नहीं होगा जितना आप सोच कर के ट्रेड करोगे लेकिन कभी- कभी आपको OTM अच्छा खासा profit भी हो जाता है और यही कारण है लोग ज़्यादातर OTM की तरफ अपना झुकाव रखते है एक तो कम capital से ट्रेड कर लेते है ओर और कभी-कभी इसमे अच्छा खासा profit भी मिल जाता है 

कौन सा बेहतर है? एटीएम या ओटीएम? मैं 10 से 15 मिनट की स्केलिंग की बात कर रहा हूँ।

अगर आप लोग scalping के बारे मे सोच कर ट्रेड करना चाहते है तो मे आपको बता दु की 10,15 minutes मे scalping सिर्फ और सिर्फ आप न तो ATM और ना ही OTM मे कर सकते है अगर आपको scalping करके profit करना है तो आपके लिए सबसे best ITM option से सबसे Best रहता है क्यूँ की मार्केट जब एक M PATTERN foam करती है या W PATTERN Foam करती है इस condition मे आप ATM मे थोड़ा बहुत प्रॉफ़िट कर सकते है लेकिन  OTM मे आईटीएनए इतना खास प्रॉफ़िट नहीं कर सकते अगर आपको scalping करनी है तो आप ITM option मे ट्रेड करें

ओटीएम प्रीमियम आईटीएम प्रीमियम से बेहतर क्यों है?

कुछ लोग इस बात को भी सही मानते है की OTM IS BEST और हो भी क्यूँ ना जिस जिस स्ट्राइक प्राइस की कीमत 20 रुपए से कुछ ही देर मे 80,100 पहुँच जाए वह प्रीमियम तो अच्छा ही होगा लेकिन क्या हो अगर आपने दो ऑप्शन प्रीमियम buy किए है जिसमे एक की कीमत 25 रुपए है और वह OTM का है और एक कीमत 125 रुपए है और वह ITM option का premium है buy हमने दोनों को एक टाइम पर एक ही निफ्टी के range मे किए है और वह option Call side का है लेकिन आपके buy करने के बाद बाज़ार side way trande मे चला गया

लगभग 2.5 hours बाज़ार ने ऐसा किया तो आप देखेंगे की आपके OTM की वैल्यू 20 रुपए की कम हो कर 8,9 रुपए रह गयी है जबकि बाज़ार नीचे भी नहीं गया वही उसी स्ट्राइक प्राइस पर ट्रेड कर रहा है और जो आपने ITM CALL BUY की थी उसका प्रीमियम मे कुछ खास बदलाव नहीं हुए है ये सब टाइम dike की वजह से हुआ है इसके बाद भी कुछ लोग OTM को अच्छा मानते है ITM से लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता 

बाजार में ओटीएम विकल्प अधिक लोकप्रिय क्यों हैं?

हा मे इस बात से इंकार नहीं करता की otm option को लोग ज्यादा buy करते है और ये कुछ ज्यादा popular भी है लेकिन जेसे मे पहले भी बता चुका हु की आप एक जंगल मे फंस गए हो और आपको बहुत ज्यादा भूख लगी है लेकिन आपके पास सिर्फ 10 रुपए ही है और सामने वाली दुकान मे 10 रुपए का सिर्फ चूहे मारने वाली दवाई ही मिल सकती है तो आप इस condition मे क्या करोगे चूहे मारने वाली दवाई खाओगे या फिर सुबह होने का इंतजार करोगे जाहीर सी बात है आप मरना तो नहीं चाहोगे इसलिए आप पर जब भी पूरी capital हो आप तब ट्रेड करें वो भी ITM CALL या ITM PUT मे

निफ्टी इंट्राडे ऑप्शन खरीदने के लिए कौन सा स्ट्राइक मूल्य अच्छा है (एटीएम, ओटीएम, आईटीएम)?

निफ्टी मे intraday के लिए कौन सी स्ट्राइक प्राइस सही रहती है इस सवाल का जवाब मे आप लोगो को बता देना चाहता हु की आप जब भी ट्रेड करें अपना budged देख कर ट्रेड करें की अगर आप को उस ट्रेड मे loss भी गया तो आप को कुछ ज्यादा फर्क ना पड़े और रही किस स्ट्राइक प्राइस पर ट्रेड करें तो जो सबसे best स्ट्राइक प्राइस जिसमे मैं खुद भी ट्रेड करता हू वह strike price ITM OPTION है क्यूँ की आपको ज्यादा profit और कम नुकसान ITM मे देखने को मिलेगा 

आईटीएम, एटीएम और ओटीएम का पूर्ण रूप क्या है?

EVERY स्ट्राइक प्राइस मे 3 OPTION होते है जिनके name है ITM ATM OTM और अगर आप इसके ful foam की बाते करें तो वो कुछ इस प्रकार है 

मान लीजिये निफ्टी 23500 पर ट्रेड कर रही है तो इसमे 23500 जिस पर निफ्टी ट्रेड कर रही है वह ATM है call buy की साइड से 

23400 ITM है क्यूँ की निफ्टी ने 23400 का lavel cross कर दिया इसलिए इसको ITM कहा जाएगा 

और जिस जगह पर निफ्टी अभी पहुची भी नहीं है यानि की 23600 इस lavel को OTM कहा जाएगा अब आपको ITM, OTM, ATM clear हो गया होगा 

ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय ITM और ATM में क्या अंतर है?

Atm me अन्तर –

ऑप्शन ट्रेडिंग करते वक़्त आईटीएम एटीएम में बहुत बड़ा अंतर होता इससे ही हमारे काम प्रॉफिट और कम से ज्यादा प्रॉफिट कर सकते है जब आप ऑप्शन एटीएम में ट्रेडिंग करते हो तो एटीएम में जो डेल्टा होता है वह बहुत कम होता है मतलब की आपने निफ़्टी २४४०० पर है और आपने 24400 की कॉल buy और मार्किट 24550 पर पहुँच जाती है तो जो कॉल आपने 100 में buy की थी वह अब मार्किट से 150 पॉइंट ऊपर जा चुकी है लेकिन आपके प्रीमियम की वैल्यू १५० नहीं होगी क्यों की डेल्टा यहाँ पर कम है इसलिए प्रीमियम 150 नहीं बल्कि 128 के आस पास होगी

Itm me अन्तर –

आईटीएम  वह स्ट्राइक प्राइस होती है जिस स्ट्राइक प्राइस पर मार्केट चल रही है उसके नीचे की स्ट्राइक प्राइस आईटीएम वैल्यू होगी जैसे की  मान लीजिये निफ्टी 24400 पर चल रही है तो इसके अंदर आईटीएम स्ट्राइक प्राइस 24300 होगी आईटीएम का डेल्टा भी ज्यादा होता लगभग 90,95 के आस पास रहता है 

  • 1. Question

    Answer

  • 2. kis option me sabse jyada labh hota hai

    ITM option me sabse jyada labh aur bhaut kam loss hota  hai

  • 3. otm put kyu buy karte hai

    otm put jab market down ja rhi hoti hai tab buy karte hai aur isme paise bhi kam lagte hai aur profit hona ke chance jyada rahte ahi

  • 4. agar otm itm ban jaye to kya hoga

    is condition me aapka jo profit 1000 hone wala tha ab wah  1750 tak bhi ja sakta hai 

  • 5. atm buy karna sahi hai ya otm

    aapko hamesha waise to itm per trade karni chahiye lekin otm se kuch thi atm bhi hai

बलराम कुमार
2020 से स्टॉक मार्केट में निवेशक और ट्रेडर
ब्लॉग: बलराममार्केट.कॉम

“स्टॉक मार्केट में सही जानकारी और सही निर्णय के साथ, हर कोई अपने निवेश से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है। मैंने 2020 से स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की और तब से लगातार सीखने और अनुभव के माध्यम से सफल ट्रेडिंग कर रहा हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने पाठकों को मार्केट की समझ और सही निवेश के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता हूं।”

Exit mobile version