Bina Loss Kiye Trading Kaise Kare
ट्रेडिंग में सफलता के लिए, बाजार की अच्छी समझ और जोखिम प्रबंधन की तकनीकें जानना जरूरी है। ट्रेडिंग करते समय, बाजार की स्थिति को समझना और जोखिम प्रबंधन की रणनीतियों का उपयोग करना नुकसान से बचने में मदद करता है। इन बातों का ध्यान रखना ट्रेडिंग शुरू करने वाले लोगों के लिए बहुत जरूरी है।
निर्णय लेने और समझ की आवश्यकता
बाजार का विश्लेषण करना ट्रेडर को उन प्रवृत्तियों और रुझानों को पहचानने में मदद करता है जो उनके व्यापार में महत्वपूर्ण हैं। यह उन्हें बाजार की स्थिति को समझने और अच्छे निर्णय लेने में मदद करता है। ट्रेडिंग शुरुआत करने वाले लोगों के लिए, बाजार विश्लेषण एक जरूरी कौशल है जिसे सीखना चाहिए।जोखिम प्रबंधन, ट्रेडिंग के लिए एक जरूरी हिस्सा है। बाजार विश्लेषण और जोखिम प्रबंधन तकनीकें को जानना और उनका उपयोग करना ट्रेडर को नुकसान से बचाता है और लाभ प्राप्त करता है। इन बातों को ध्यान में रखना ट्रेडिंग के लिए एक अच्छा आधार बनाता है।
रणनीतियों का अनुसरण करना
बाजार की प्रवृत्तियों और रुझानों को पहचानना और लाभ उठाना जरूरी है। ट्रेंड ट्रेडिंग और रिवर्सल ट्रेडिंग रणनीतियों का उपयोग करें। इन रणनीतियों से ट्रेडर लाभदायक अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रेंड ट्रेडिंग रणनीतियां
ट्रेंड ट्रेडिंग रणनीतियाँ बाजार के रुझानों को पहचानने और पकड़ने पर केंद्रित हैं। मूविंग एवरेज, ट्रेंड लाइन्स, और तकनीकी संकेतकों का उपयोग किया जाता है। ये रणनीतियाँ लंबे समय में लाभदायक होती हैं।
रिवर्सल ट्रेडिंग रणनीतियां
रिवर्सल ट्रेडिंग रणनीतियाँ बाजार के उतार-चढ़ाव का लाभ उठाने पर केंद्रित हैं। सपोर्ट और रेसिस्टेंस स्तर, मोमेंटम संकेतक, और कैंडलस्टिक पैटर्न्स का उपयोग किया जाता है। ये अल्पकालिक व्यापार में लाभदायक होती हैं।
रिसर्च और तैयारी
ट्रेडिंग से पहले रिसर्च का महत्व-आप जब भी ट्रेडिंग करते हो तो ट्रेडिंग करने से पहले आपको मार्केट के बारे जान लेना चाहिए की मार्केट आज किस direection मे ओपेन होगा और किस तरफ जाएगा ये सब आप ग्लोबल index से भी मालूम कर सकते है और आप इंडिया vix को देख कर अंदाजा लगा सकते है की बाज़ार कल किस तरफ खुलेगा
फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस –
आपको मार्केट मे जब भी किसी भी कंपनी के स्टॉक मे इन्वेस्ट करना हो या फिर इन्वेस्ट करने का सोच रहे हो तो आप सबसे पहले कंपनी के fundamental जरूर देखे की कंपनी ने लास्ट थ्री मंथ मे क्या revenue gentret क्या है और क्या प्रॉफ़िट हुआ कंपनी को कंपनी पर debt क्या है और debt केaccording कितने assest है कंपनी पर कितना कैश फ्री है कंपनी मे promotors की holding कितने % की है और fii की कितने % होल्डिंग है कंपनी के स्टॉक की face वैल्यू present की कितनी है
विभिन्न इंडिकेटर्स का उपयोग
आप ट्रेडिंग करते वक़्त जरूर और अहम है आप ट्रेड करते वक़्त किस इंडिकेटर का इस्तेमाल करते हो जैसे की आप भी जानते है मार्केट मे 1000 टाइप के इंडिकेटर है और उनको इस्तेमाल करने के सभी के अपने अपने मथोड है आप मान लीजिये RSI को यूस कितने पर करते हो 60/40 या फिर 70/30 आप moving avrage को कैसे यूस करते हो आप super ट्रेंड को कितने पर यूस करते हो जो की उसकी accuracy ठीक रहे और आपको प्रॉफ़िट बना कर देती रहे आप जब तक ट्रेडिंग या investing मे indicator के बारे मे नही जानते हो तब तक आपकी ट्रेडिंग अधूरी रहती है
अगर आपको एक अच्छा ट्रैडर और अच्छा investor बनना है तो आपको इस सभी इंडिकेटर का यूस करना आना चाहिए देखिये मे ये नही बोल रहा हूँ की आप इंडिकेटर के भरोसे ट्रेड करे क्यू ये सिर्फ इंडिकेटर है और मैंने खुद इसको personaly यूस करके देखा है जब मार्केट उपर जा रही है और ट्रेंड रिर्वस होने वाला होता है तो ये इंडिकेटर बहुत देर बाद आपको इंडिकेट करते है क्यू की जब मार्केट मोमेंट चेंज करेगी तो आपका अनुभव ही कम आएगा ना की इंडिकेटर लेकिन आप किसी एक इंडिकेटर पर इतने माहिर हो की आप को उससे अच्छा प्रॉफ़िट और उससे अच्छी accuracy किसी और ना लगे आपको back testing करना जरूरी है
सही ट्रेडिंग रणनीति
ट्रेडिंग के लिए सही एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स कैसे चुनें?
आप ट्रेडिंग करने के लिए बैठे तो सबसे पहले अपने दिमाग मे ये तय करना होगा की आप ट्रेडिंग किस लिए कर रहे है और अगर मुझे नुकसान हो गया तो कितने का नुकसान मे सहन करने के लिए तेयार हूँ जब आप ट्रेड करे तो सबसे पहले अपना target clear करने से पहले मार्केट मे कहा पर entry लेनी है और कहा पर एक्ज़िट लेना है ये आप हमेशा अपना mindset रखे आपको कितने पॉइंट चाहिए कितने टार्गेट के लिए आप काम कर रहे हो ये mindset आपको बहुत अच्छा प्रॉफ़िट कर के देगा
स्टॉप-लॉस और टार्गेट सेटिंग की रणनीति
आप ट्रेडिंग करते वक़्त जरूर ध्यान देना की आप आज मार्केट को क्या देना चाहते हो और क्या लेना चाहते हो तभी आप फ्री mind से काम कर पाएंगे क्यू की स्टॉक मार्केट मे आपका patitent बहुत जरूरी होता है अगर आपने कोई ट्रेड ली और आप उसमे मान लीजिये निफ्टी मे 50 पॉइंट का sl देने के लिए तेयार हो तो आप हमेशा अपना टार्गेट stop loss से डबल रखना 3 गुना भी चलेगा लेकिन डबल जरूर रखिए
मनी मैनेजमेंट और पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन का महत्व
स्टॉक मार्केट मे मनी मैनेजमेंट का बहुत बड़ा योगदान है अगर मान लीजिये आपने 2 लाख से ट्रेडिंग की शुरुवात की और आपको शुरू वाले दिन 20000 का प्रॉफ़िट हो जाता है फिर आप और ट्रेड करते हो और फिर से आपको प्रॉफ़िट हो जाता है आपके मन मे आया इस तरह से तो मे महीने के 5 ये 7 लाख बना लूँगा और होता क्या है अगले 15 से 20 दिनो मे ही आपकी सारी कैपिटल पूरे 2 लाख ट्रेडिंग अकाउंट से साफ हो जाते है ऐसा क्यू हुआ इसलिए आपने मनी मैनेजमेंट को ठीक से अप्लाई नही किया आप 2 लाख के कैपिटल से सिर्फ रोज के अगर 5000 भी बना रहे हो तो वो बहुत ज्यादा है
मानसिक अनुशासन और धैर्य
ट्रेडिंग के दौरान मानसिक अनुशासन का महत्व-
जब आप कोई काम करते है और उसको जल्दबाज़ी मे करते है तो वह सही कम गलत ज्यादा होता है यही रुल स्टॉक मार्केट मे भी होता है आप ट्रेड करते वक़्त बहुत ही शांत और ठंडे दिमाग मे बेठों क्यू की अगर आप ट्रेड मे लॉस होने पर गुस्सा और तनाव आ रहा है तो मैं 100 % कहता हूँ की आप उस ट्रेड मे भी लॉस करोगे देखो जब मार्केट आपसे ले तो उससे वापिस लेने की कोशिश ना करे अपने लॉस को रिकवर करने की कोशिश ना करे और जब मार्केट आपको दे तो और ज्यादा लेने की चाह ना करेगे
क्यू की अगर आपने अपने मानसिक संतुलन को ठीक रख कर बाज़ार मे काम किया तो ये आपके लिए ही सही है क्यू की मार्केट एक बच्चे की तरह है आप इससे प्यार से ही पैसे ले सकते हो गुस्सा करने पर ये आपको सिर्फ नुकसान ही देगी मार्केट मे ऐसी कोई भी ट्रेड ना करे जिससे आपको रिकवरी करने का मन करे अपने मन पर काबू रखे और ट्रेड करते रहे 1/2 का रैशियो पर अपना प्रॉफ़िट करते रहे और इसमे लॉस भी शामिल है
लालच और डर से बचने के तरीके-
स्टॉक मार्केट मे लॉस करना कोई नई बात नही है मैंने भी क्या है लेकिन अगर हम इस लॉस के बारे मे बात करे तो ये होता क्यू है ये हम सब शुरू से ही जानते है है कम ज्ञान बिना जानकारी ट्रेड ले लेना अगर कोई कैंडल ग्रीन हुई तो काल लेना और रेड बनी तो पुट ले लेना सिर्फ यही गलती नही है एक सबसे अहम गलती है जो मैंने भी की है मान लीजिये आपने एक ट्रेड लिए 125 पर आपने उसका sl deside किया 100 का और वह हर बार 102 के आस पास आ कर के वापिस चली जाती है आपको लगता है की sl हिट हो जाएगा
और आप उसका sl 100 से 85 या 80 पर कर देते हो लेकिन फिर भी आपका sl हिट हो जाता है और इसी loss को रिकवर करने के लिए आपने नैक्सट ट्रेड या फिर नैक्सट डे ट्रेड लिया और उसमे आपको प्रॉफ़िट हुआ तो आप वह प्रॉफ़िट को एंजॉय करने की बजाय अपने लास्ट वाले लॉस को रिकवर करने मे लग जाते हो और फिर मार्केट का ट्रेंड बदलता है और आपकी प्रॉफ़िट वाली ट्रेड अब लॉस मे कन्वर्ट होने लगती है और आप एक तरफ प्रॉफ़िट मे लालच और लॉस मे डर को कंट्रोल नही कर पाते हो और अपना रेगुलर लॉस करते रहते हो
लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म ट्रेड्स में धैर्य की भूमिका-
देखिये स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहा पर किसी ने अगर शांति रखी तो मार्केट उसको पैसे देगा और जिसने ट्रेड ले कर जल्दबाज़ी की मार्केट उससे पैसा ले लेगा आपने कोई भी टाइप का इन्वेस्ट किया हो और और आपने सब्र नही रखा तो मार्केट मार्केट आपको कुछ नही देगा
लगातार सीखना और सुधार-
आप स्टॉक मार्किट मान लीजिये 6 या 8 महीने हो चुके है क्यों की आप मार्किट से अब प्रॉफिट करने लगे है और लोस्स भी करते है आप सबसे पहले ये देखिये की आपका स्कोर क्या है आप जो ट्रेडिंग कर रहे है उस पुरे महीने में आपने कितने % प्रॉफिट किया और कितने % लॉस बुक किया आपको इस पर भी बहुत ध्यान देना है आपका जो स्कोर होना चाहिए वह 80/20 का होना चाहिए मतलब आपका प्रॉफिट लॉस से ज्यादा होना चाहिए ना की कम आप मार्किट से रेगुलर कमा सकते है अगर आप मार्किट को डेली एनालिसिस करोगे और रोज मार्किट में बारे सीखते रहोगे
क्यों की अगर आपने प्रॉफिट कर के सीखना बंद कर दिया तो आप नुकसान भी बहुत जल्दी करने वाले हो मार्किट के बारे में हमेशा सीखते रहना चाहिए देखिये स्टॉक मार्किट कोई हलवा नहीं है जो कोई भी आये और खा जाये आप ये समझ लीजिये जितनी आपने पढ़ाई की है उससे कहि ज्यादा स्टॉक मार्किट में सिखने के लिए है और आप कहि से भी सीखो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आपको असली में तो सिर्फ मार्किट ही सीखा सकती है गी
आप कितना भी सिख लो जब तक उसको इम्प्लीमेंट नहीं करोगे प्रेक्टिकल नहीं करोगे खुद लोस्स नहीं करोगे खुद से प्रॉफिट नहीं करोगे तब तक आप सिख नहीं सकते आपकी को भी उम्र है और जब तक आप ट्रेडिंग करोगे तब तक आप सीखते रहोगे और स्टॉक मार्किट आपको सिखाती रहे
मार्केट के बदलते ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहें-
स्टॉक मार्किट में हमेश एक ही ट्रेंड नहीं चलते आप देखोगे की एक टाइम पर मार्किट बुलिश हो रहा है और काफी टाइम से बुलिश है गैप-अप ओपन होता है १०० १२० पॉइंट ऊपर खुलता है और ट्रेंड बुलिश चलता है लेकिन फिर एक टाइम पर मार्किट इंडीकेट करता है स्मार्ट लोग समझ जाते है जो रेगुलर मार्किट को सिख रहे है और फिर एक टाइम में मार्किट बेयरिश होता चला जाता है इसलिए खुद को भी टाइम टू टाइम अपडेट करते रहना चाहिए
नए टूल्स और टेक्निक्स का प्रयोग-
ट्रेडिंग की दुनिया में लगातार नए टूल्स और तकनीकें आ रही हैं। इनका सही उपयोग करके आप अपनी ट्रेडिंग को और भी प्रभावी बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का प्रयोग करके आप मार्केट के संभावित मूवमेंट्स का सटीक अनुमान लगा सकते हैं।
निष्कर्ष-
ट्रेडिंग में नुकसान को पूरी तरह से समाप्त करना शायद संभव न हो, लेकिन उपरोक्त रणनीतियों और तकनीकों का पालन करके आप नुकसान को काफी हद तक कम कर सकते हैं। मार्केट की गहरी समझ, सही रिसर्च, अनुशासित मानसिकता और लगातार सीखते रहने की प्रवृत्ति एक सफल ट्रेडर बनने के लिए अत्यंत आवश्यक है।ट्रेडिंग में धैर्य और अनुशासन का पालन करते हुए, जोखिम को कम करने वाली रणनीतियों को अपनाकर, आप बिना किसी बड़े नुकसान के ट्रेडिंग में सफलता पा सकते हैं। याद रखें, ट्रेडिंग एक यात्रा है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास और सीखना आवश्यक है।
एक्शन स्टेप्स
- हर ट्रेड से पहले गहन रिसर्च करें।
- स्टॉप-लॉस और टार्गेट सेटिंग का सही तरीके से उपयोग करें।
- अपने पोर्टफोलियो को विविध करें ताकि एक ही एसेट में ज्यादा जोखिम न हो।
- ट्रेडिंग जर्नल मेंटेन करें और अपनी गलतियों से सीखें।
- मार्केट के नए ट्रेंड्स और तकनीकों के साथ खुद को अपडेट रखें।
अगर आप इन बातों का पालन करते हैं, तो आप निश्चित रूप से अपनी ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और बिना बड़े नुकसान के मुनाफा कमा सकते हैं।
-
Question
Answer
-
शुरुआती लोगों के लिए कौन सी ट्रेडिंग आसान है?
शुरुवाती लोगो के लिए सबसे अच्छी स्विंग ट्रेडिंग होती है
-
क्या मैं ट्रेडिंग से रोजाना 1000 कमा सकता हूं?
आप ट्रेडिंग से 1000 से भी ज्यादा कमा सकते है लेकिन अगर आपको ट्रेडिंग के बारे अच्छे से मालूम है तो और दूसरा कम से कम आपका कैपिटल 50000 से 60000 होना बहुत जरुरी है
-
क्या मैं 100 रुपए से ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?
आप 100 रूपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो लेकिन आप कितना कमाना चाहते हो अपने 100 रूपये ट्रेडिंग में कम से कम २०० रोज कमाने के लिए आपके पास 40000 का कैपिटल होना बहुत जरुरी है
-
मोबाइल से ट्रेडिंग कैसे सीखें?
आप अपने मोबाइल से भी बहुत आराम से ट्रेड कर सकते है लेकिन इसमें परेशानी यही है की आप चार्ट देखोगे या फिर अपनी पोजीशन
बलराम कुमार
2020 से स्टॉक मार्केट में निवेशक और ट्रेडर
ब्लॉग: बलराममार्केट.कॉम
“स्टॉक मार्केट में सही जानकारी और सही निर्णय के साथ, हर कोई अपने निवेश से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है। मैंने 2020 से स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की और तब से लगातार सीखने और अनुभव के माध्यम से सफल ट्रेडिंग कर रहा हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने पाठकों को मार्केट की समझ और सही निवेश के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता हूं।”