क्या ट्रेडिंग जुआ है Kya Share Market Jua Hai? (Best 5 Points.)

Kya Share Market Jua Hai?

क्या आपने भी कभी अपने किसी जान-पहचान वाले से ऐसा कुछ सुना है की स्टॉक मार्केट मे मत पड़ो ये एक जुआ है बर्बाद हो जाओगे ऐसा कुछ भी लेकिन सच तो ये है की ये सिर्फ अफवाह ही है बाकी सच्चाई कुछ और ही है आइये जानते है ? 

जुए का मतलब

आपने भी कभी ये जुआ खेला होगा मेरा जुआ से सिर्फ सट्टे या फिर क्रिकेट gambling का मतलब नही है हर वो चीज जिसमे हम कुछ पैसे लगा कर ज्यादा पैसे मिलने की चाहत रखते है 

जैसे : की किसी मेले मे फोन मे किसी गेम मे क्रिकेट मे सेल्फ बेट मे ऐसी बहुत सी जुए की बाते है जुए मे आपका आपके पैसे पर कोई control नही रहता अगर गया तो पूरा गया अगर वापिस आया तो कुछ ज्यादा मिलेगा जुए मे आप किस्मत के भरोसे पर रहते हो 

स्टॉक मार्केट मे अंतर

स्टॉक मार्केट मे आप अपने पैसे को ट्रक कर सकते हो आप अपने इन्वेस्ट को अपनी ट्रेड को modify कर सकते हो आप अपने हिसाब से entry exit ले सकते हो आप किस्मत के भरोसे नही बल्कि अपनी skill के भरोसे इन्वेस्ट और ट्रेड करते हो स्टॉक मार्केट मे किसी भी तरह की kya share market jua hai? froud नही हो सकती आप अगर खुद से और अच्छे सीख कर इन्वेस्ट और ट्रेड करोगे तो आप अपने कैपिटल को कई गुना बढ़ा सकते हो 

लंबी अवधि का दृष्टिकोण

  1. जुए को आप लंबे समय तक खेल सकते हो जिसमे सिर्फ आपको ही ज्यादा नुकसान होता है
  2. जुए मे आप अपनी मेहनत का पैसा सिर्फ बर्बाद करते रहते हो सिर्फ इस उम्मीद मे एक दिन सारा लॉस पूरा हो जाएगा 
  3. जुए मे आपके पास कोई trick कोई अनुभव या कोई skill नही होती है 
  4. जुए मे अगर आपने एक बार कदम रख लिया तो आपकी आदत बन जाएगी अपना पैसा बर्बाद करने की और daily-daily घर के लड़ाई झगड़े वो अलग होते है 
  • स्टॉक मार्केट मे आप लंबे समय तक अगर रुक जाते हो तो सिर्फ आपको प्रॉफ़िट ही मिलता है ना की नुकसान 
  • स्टॉक मार्केट आप अपने मेहनत के पैसे का सिर्फ 20% इन्वेस्ट करते हो लगातार तो आने वाले 20 से 25 सालो मे आपका पैसा कई गुना हो जाता है 
  • स्टॉक मार्केट मे आपके पास अगर skill और knowledge है तो आप पैसा कमा सकते हो 
  • अगर आपने स्टॉक मार्केट मे एक बार कदम रख लिया और आपको इसकी आदत लग गयी तो आप फिर वापिस जाने वाले नही हो क्यू की जिसने भी ट्रेड या इन्वेस्ट का एक बार मजा ले लिया फिर वो बर्बाद तो नही होता है हा अगर आप सही तरीके से इन्वेस्ट और ट्रेड करते हो तो 

लोगो के लिये स्टॉक मार्केट जुआ क्यूँ है ?

स्टॉक मार्केट वैसे तो एक बहुत save और अपनी रेगुलर income gentrate करने का आसान रास्ता है लेकिन ज्यादा-तर लोग इसको जुए की तरह ट्रेड और इन्वेस्ट नहीं बल्कि इसको खेलते है SEBI की रिपोर्ट के आधार पर 100 मे से 98% लोग अपना पैसा स्टॉक मार्केट के option trading मे गंवा देते है ये सोच कर की अगर मुझे daily के 1000 भी मिलेंगे तो काफी है और मार्केट 1000 देता भी है उनकी आधी अधूरी knowledge के आधार पर लेकिन वो लोग greedy ज्यादा हो जाते है फिर दिन के 15000 loss मे जाते है और उनको लगता है हम recorver कर लेंगे और इसी गलतफहमी के चक्कर मे उनका सारा पैसा स्टॉक मार्केट मे डूब जाता है 

और स्टॉक मार्केट के इस face से हर वो इंसान गुजरता है जिसको knowledge की कमी  होती है मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब मैंने पहली बार स्टॉक मार्केट मे start किया था मैंने भी अपने काफी पैसे option trade मे loss कर के खत्म कर दिये फिर मैंने देखा बिना learning के स्टॉक मार्केट से आप कुछ भी नही ले सकते सिवा loss के मैंने धीरे -धीरे अपनी learning start की और अभी भी कर रहा हूँ जो मेरे लिये पर्याप्त नही है अगर आप नही जानते की option trading क्या होती है तो आप सबसे पहले बाज़ार को सीखो समझो फिर कोई इन्वेस्ट या ट्रेड करो

एक जुआरी क्या करता है

  1. पैनी स्टॉक मे निवेश -कुछ लोग हमेशा पैनी स्टॉक को select करते है जो ज़्यादातर 1,या 5 रुपए के बीच के उनके price होती है उनके अंदर वो लोग अपने 10000,20000 हजार लगा देते है और सोचते है अगर 1 रुपए से 2 पर भी आ गया तो हमारा profit हो जाएगा लेकिन होता है इसका उल्टा वह स्टॉक अपने प्राइस से और नीचे आ जाता है जिसकी वजह से लॉस हो जाता है 
  2. किसी भी स्टॉक को Buy कर लेना -स्टॉक मार्केट मे वैसे तो हमको स्टॉक की सारी डिटेल्स देख कर ही buy करना चाहिए लेकिन कुछ लोग सिर्फ स्टॉक  का कम price देख के उसको  buy कर लेते है फिर किस्मत के भरोसे बैठे रहते है की कब profit हो और हम अपनी position square off करे 
  3. without fundamental stock buy –किसी भी स्टॉक को buy करने से पहले उस stock का PE क्या है कंपनी DEBT क्या है ,कंपनी मे promotors holding कितने % है FII की कितने % होल्डिंग है , कंपनी का free cash कितना है,कंपनी का लास्ट year kitna profit hua और भी बहुत technical fector है जिनको हमे पहले देखना चाहिए 
  4. Froud call telegram –और जब हम इन सब मे अपना पैसा डुबो देते है फिर स्टार्ट होता है froud सिलसिला कॉल कर के ये लोग बोलेंगे की sir आप हमारे तरीके से इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करो हम आपका daily 5000 से 10000 का profit कर के देंगे अगर इन लोगो की कॉल सही निकाल गयी तो ये लोग अपना 15% हिस्सा आपसे ऑनलाइन ट्रान्सफर क्र लेते है फिर आपका भरोसा इन लोगो पर ज्यादा हो जाता है और फिर ये लोग आपकी टोटल capital से ट्रेड करते है और आपका उस trade मे loss होना कन्फ़र्म है उसके बाद ये लोग आपसे बोलेंगे की capital arrange करो हम आपका loss recover कर देंगे और इस तरह आप स्टॉक मार्केट को जुआ समझ लेते हो
kya share market jua hai

कॉपी कैट से बचे

अगर आपको स्टॉक मार्केट से पैसा और बहुत पैसा कमाना है तो आपके अन्दर सब्र और समझ होनी चाहिए आपको कभी भी किसी बड़े इन्वेस्टर को देख कर इन्वेस्ट नही करना चाहिए इसने तो ये स्टॉक buy कर रखा है मे भी इसको ले लेता हु और प्रॉफ़िट होने पर out हो jaunga वो बड़ा इन्वेस्टर कब अपनी position sell कर के निकल jayega आपको मालूम भी नही होगा और आप loss मे ही रह जाओगे स्टॉक मार्केट मे आप जितना टाइम दोगे उतना आपके लिए ठीक है कभी भी मार्केट मे किसी को देख कर इन्वेस्ट ना करे 

शेयर मार्केट मे लाभ और नुकसान

kya share market jua hai?
kya share market jua hai?

स्टॉक मार्केट मे अगर आपको लाभ कमाना है तो सबसे पहले तो आप ये समझ लो की आप कोई 1,2 साल मे crorepati नही बन सकते इसके आपको अपना टाइम देना होगा कम से कम 20 से 25 साल तभी आपके पास अपने dreams पूरे करने के लिए बहुत पैसा होगा सिर्फ आप अपने income का 20% भी अगर स्टॉक मार्केट मे हर महीने इन्वेस्ट करते हो तो आप वो सब buy कर सकते हो जो आप चाहते हो और आपको मार्केट के fundamenatl और technical का ज्ञान भी लेना बहुत जरूरी है जिससे हम अपने पैसे को सही टाइम और सही जगह पर invest कर सके 

आप चाहे किसी  भी फील्ड से हो और कितना भी आप earn करते हो सिर्फ महीने के 500 रुपए अगर आप 20 साल की age से इन्वेस्ट करना स्टार्ट करोगे और goal 30,35 yaers रखोगे तो आपने इन 35 सालो मे टोटल इन्वेस्ट किया 2.10 लाख और आपका total invest हुआ 3.15 cr 20% ROI के Rate से जो आमतोर मिल जाता है आप ये सोच कर इन्वेस्ट करो की आपने जो problem फ़ेस की है वो आपकी family बच्चे ना करे उनके लिए इन्वेस्ट करो और आप जान जाओगे power of compunding के बारे मैं।

मिनिमम लॉस मैक्सिमम प्रॉफ़िट

स्टॉक मार्केट मे जब पहली बार ट्रेड करते हो तो आप एक बात समझो की आप ट्रेड ही क्यू करना चाहते हो इन्वेस्ट क्यू नही देखिये आप ट्रेडिंग से प्रॉफ़िट कर सकते है लेकिन अगर आपने कुछ रुल्स और नियम बना कर काम किया तो आप जरूर सफल ट्रैडर बन सकते है जब भी आप ट्रेड करे सबसे पहले देखे की आपके डीमेट अकाउंट मे कितना कैपिटल है आप समझ लीजिये की अगर आपका कैपिटल 60000 है तो आप सिर्फ 20000 से ट्रेड करो और 20000 मे कम से कम 2 लॉट आ ही सकते है स्टार्टिंग मे 1 ही लॉट से ट्रेड करो 

मान लीजिये आपने एक ऑप्शन बाइ किया 100 मे तो आप सबसे पहले चार्ट को 1 अवर मे लगा कर देखो और फिर अपना stoploss लगाओ sl 25% तक ही लगाओ और टार्गेट उसका डबल अगर डबल टार्गेट नही हो पा रहा है तो 40 पॉइंट का टार्गेट भी लगा सकते हो और आज जो आपने प्रॉफ़िट किया है कसम खा लो की कल की ट्रेड मे उस प्रॉफ़िट का 50% ही लॉस होने दूंगा उसके बाद ट्रेडिंग उस दिन के लिए बंद अब नैक्सट डे नई शुरुवात नई ट्रेड इस तरह से आप अपने पैसे को बढ़ा सकते हो 

स्टॉक मार्केट मे सफल निवेशक कैसे बने ?

आपको स्टॉक मार्केट मे अगर एक अच्छा इन्वेस्टर,और ट्रैडर बनना है तो आप को learn पर ध्यान देना होगा कंपनी के fundamenta,technical chart, support,Resitence ,time frame, best indicator,top high ,top down के बारे मे आपको सब कुछ अच्छे से सीखना होगा और उसके लिए आपको टाइम देना होगा और ये वही टाइम है जो हम अपने स्कूल मे पढ़ाई को देते है और अगर इतनी पढ़ाई करने के बाद कोई goverment job लग गयी तो ठीक वरना khao किसी private job मे धक्के आप अपने जिंदगी के सिर्फ 1 से 2 साल स्टॉक मार्केट मे सिर्फ सीखने मे दीजिये फिर देखना ये स्टॉक मार्केट आपको क्या -क्या देती है 

किसी भी स्टॉक को एनालिसिस कैसे करे

आपको किसी भी कंपनी के स्टॉक मे इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा कुछ नही सिर्फ कंपनी का लास्ट इयर का रेविन्यू देखना है आपको कंपनी का प्रॉफ़िट देखना है आपको कंपनी मे शेयर्होल्डर की पोसिशन कितने % है ये भी देखना है अगर कंपनी मे 60 % से ज्यादा है तो वह कंपनी इन्वेस्ट के लिए ठीक है आपको कंपनी पर डैब्ट देखना है कंपनी पर कितने करोड़ के अससेस्ट है ये देखने है अससेस्ट हमेशा ज्यादा ही होने चाहिए डैब्ट से कंपनी पर फ्री कैश कितना है ये भी देखना बहुत जरूरी है ये सभी फेकटोर है जो बताते है किस स्टॉक मे इन्वेस्ट करे और किस मे नहीं 

निष्कर्ष (शेयर मार्केट जुआ है ?)

आपने इस लेख मैं देखा की कैसे ज्यादा-तर लोग स्टॉक मार्केट को जुआ क्यू कहते है अगर आप सही से सीख कर और सोच समझ कर इसमे निवेश करते है तो आप स्टॉक मार्केट से बहुत पैसा कमा सकते हो अगर आपने सिर्फ मार्केट को कुछ दिन ऐसा ही देख कर इन्वेस्ट किया या फिर कोई intraday trade की तो फिर आपको loss के अलावा कुछ नही मिलेगा और आपका भी आखिर मे यही कथन होगा क्या स्टॉक मार्केट जुआ है ?

  • Question

    Answer

  • क्या ट्रेडिंग एक जुआ है?

    सब कुछ आपके उपर निर्भर करता है आप चाकू से सब्जी काटो या फिर गला 

  • ट्रेडिंग जुआ क्यू नही है ?

    trading इसलिए जुआ नही है क्यू की काफी लोग इसमे सोच समझ कर invest करते है काफी बिना सोचे समझे अपना -अपना तरीका 

  • ट्रेडिंग जुए जैसा क्यू लगता है ?

    क्यू हम इसमे सिर्फ कुछ पैसा लगा कर के बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते है वो भी एक दिन मे अब ऐसा तो सिर्फ जुए मे ही होता है 

  • क्या जुआ खेलना अच्छा होता है ?

    मेरे ख्याल से ये कहना ठीक होगा की सिर्फ जो किस्मत के भरोसे रहते है वही जुआ खेलते है

  • क्या जुआ अमीर बना सकता है?

    जी हा बिलकुल लेकिन मेरे ख्याल से सिर्फ सपने मे हकीकत मे नही 

बलराम कुमार
2020 से स्टॉक मार्केट में निवेशक और ट्रेडर
ब्लॉग: बलराममार्केट.कॉम

“स्टॉक मार्केट में सही जानकारी और सही निर्णय के साथ, हर कोई अपने निवेश से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है। मैंने 2020 से स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की और तब से लगातार सीखने और अनुभव के माध्यम से सफल ट्रेडिंग कर रहा हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से, मैं अपने पाठकों को मार्केट की समझ और सही निवेश के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता हूं।”

Leave a comment

error: Content is protected !!